-
इंडिया ए को एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 के सेमीफाइनल से ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा. बांग्लादेश ए के खिलाफ इंडिया ए को सुपर ओवर में हार मिली और इस तरह खिताब जीतने का सपना टूट गया. मगर इस पूरे टूर्नामेंट में टीम के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया और हर मामले में नंबर-1 साबित हुए.
(Photo: Asian Cricket Council)
- सेमीफाइनल में वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश ए के खिलाफ सिर्फ 15 गेंदों में 38 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे. इस पारी के साथ ही वैभव एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. (Photo: Asian Cricket Council)
- सिर्फ 14 साल के युवा भारतीय ओपनर वैभव ने इस टूर्नामेंट की 4 पारियों में सिर्फ 98 गेंदों का सामना किया और उसमें ही उन्होंने सबसे ज्यादा 239 रन बना लिए. इतना ही नहीं, वैभव ने इस दौरान सबसे ज्यादा 20 चौके और सबसे ज्यादा 22 छक्के भी जमाए. (Photo: Asian Cricket Council)
-
वैभव ने ही टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी बनाया. उन्होंने UAE के खिलाफ पहले मैच में ही सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन कूटे थे. इतना ही नहीं, वैभव का 243.87 का स्ट्राइक रेट भी पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रहा.
(Photo: Asian Cricket Council)
- सूर्यवंशी ने सबसे ज्यादा रन की रेस में पाकिस्तान के ओपनर माज सदाकत को पीछे छोड़ दिया. सदाकत ने सेमीफाइनल मैच तक 4 पारियों में 235 रन बनाए थे, जिसमें 17 चौके और 17 छक्के शामिल थे. (Photo: Asian Cricket Council)