टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप में हिस्सा ले रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। भारतीय टीम एशिया कप के सुपर-4 स्टेज की अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर काबिज हैं और कहा जा रहा है कि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम आसानी के साथ जीत हासिल करते हुए खिताब को अपने नाम करेगी।
लेकिन एशिया कप के बीच ही टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लग चुका है। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों की इंजर्ड होने की खबर आई है। सभी खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के ये 5 खिलाड़ी चल रहे हैं इंजर्ड

ऋषभ पंत
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे के चौथे टेस्ट मैच में बुरी तरह इंजर्ड हो गए थे। इस मैच में स्वीप खेलने के चक्कर में ये बॉल को मिस कर गए और बॉल सीधे ही इनके पंजे पर जा लगी और इसके बाद ये दर्द से कराहने लगे थे। इनके बारे में यह कहा जा रहा है कि, ये अब सीधे ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे। इस दौरान इन्होंने एशिया कप को पूरी तरह से मिस कर दिया है और ये वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज, ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे।
मयंक यादव
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 में सिर्फ 2 मैच ही खेल पाए थे और इसके बाद ये दोबारा इंजर्ड हो गए और पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। मयंक यादव को बैक इंजरी हुई है और ये इस वक्त बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रीहैब कर रहे हैं। इनके बारे में यह पता नहीं चल पाया है कि, क्रिकेट के मैदान में इनकी वापसी कब तक में होगी।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, गिल उपकप्तान, तो अय्यर को मिली बड़ी जिम्मेदारी
उमरान मलिक
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी पिछले कुछ समय से इंजर्ड चल रहे हैं और इसी इंजरी की वजह से इन्होंने आईपीएल 2025 में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसके बाद ये दलीप ट्रॉफी में भी नहीं चुने गए थे और इनके करियर को समाप्त माना जा रहा था। अभी हाल ही में यह खबर आई थी कि, उमरान मलिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं मगर ये कब तक में वापसी कर पाएंगे इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।
श्रेयस अय्यर
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बारे में यह खबर आई है कि, इन्होंने इंजरी के डर से बीसीसीआई को कुछ दिनों के ब्रेक के लिए आवेदन लिखा है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जा रही अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान चुने गए थे। लेकिन दूसरे मैच में इन्होंने खुद को बाहर कर लिया था और बीसीसीआई को छुट्टी के लिए आवेदन किया था।
ईशान किशन
टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाने के बाद जब भारत आए तो उम्मीद थी कि, इन्हें टीम में मौका दिया जाएगा। लेकिन बाद में खबर आई थी कि, होम टाउन में ही ईशान किशन का एक्सीडेंट हो गया था और इस एक्सीडेंट में इनका पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस वक्त ये ट्रेनिंग करते हुए दिखाई देते हैं लेकिन वापसी कब होगी इसकी जानकारी नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें – Shubman Gill के कारण अब T20 में वापसी नहीं कर पाएगा ये विस्फोटक ओपनर, बन कर रह जाएगा Team India का Reserve प्लेयर
The post Asia Cup फाइनल से पहले Team India पर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 5 दिग्गज खिलाड़ी हुए चोटिल, अगले 3 महीनों के लिए बाहर appeared first on khelja.