Asia Cup: पाकिस्तान की बौखलाहट तो देखो, ICC से कर दी सूर्यकुमार यादव की शिकायत

भारत के खिलाफ मैच में हाथ न मिलाने को लेकर छिड़े विवाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये ने पूरे टूर्नामेंट को ही खतरे में डाल दिया. पाकिस्तानी बोर्ड ने इस मामले में मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की ICC से शिकायत की थी और उन्हें हटाने की मांग की थी. मगर अब पाकिस्तानी मीडिया में एक चौंकाने वाला दावा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, PCB ने पायक्रॉफ्ट को हटाने के अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर भी एक्शन की मांग की थी.

दुबई में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में मुकाबला हुआ था. इस मैच में टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने हाथ नहीं मिलाया था. फिर मैच के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से मना कर दिया था. इसे लेकर PCB ने जमकर बवाल काटा था और ICC से मैच रेफरी की शिकायत की थी. PCB का आरोप था कि रेफरी ने कप्तानों से हाथ न मिलाने के लिए कहा था.

ICC से क्या बोली PCB?

मगर अब पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ICC को भेजे अपने ईमेल में PCB ने दो मांग रखी थीं. पहली मांग पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से बाहर करने की थी. दूसरी मांग भारतीय कप्तान सूर्या के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. PCB का आरोप था कि सूर्या ने इस मैच का इस्तेमाल राजनीतिक बयानबाजी के लिए किया है, जो ICC के नियम-कानूनों के तहत सख्त मना है. ICC ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग तो खारिज की लेकिन ये साफ नहीं है कि क्या सूर्या के खिलाफ एक्शन लेने की मांग मानी गई या नहीं.

सूर्यकुमार यादव ने दिया था ये बयान

पाकिस्तान ने ये आरोप सूर्यकुमार यादव के उस बयान पर लगाया था, जो उन्होंने टीम इंडिया की जीत के बाद दिया था. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय कप्तान ने कहा था कि वो और पूरी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है. सूर्या ने साथ ही भारतीय सेनाओं को भी सलाम किया था और ये जीत उन्हें समर्पित करते हुए कहा था कि टीम अपने प्रदर्शन से उन्हें खुश करने की ऐसी ही कोशिश करती रहेगी.