Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया ने पिछले 13-14 महीनों में दो बड़ी ट्रॉफी उठाई हैं. जून 2024 में कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. फिर मार्च 2025 में रोहित की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी को हवा में लहराया था. अब नजरें सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर है, जिसके पास एशिया कप 2025 की ट्रॉफी पर कब्जा करने का मौका है. मगर सवाल ये है कि क्या कप्तान सूर्या या टीम इंडिया इस ट्रॉफी को उठाएगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. इस पूरे टूर्नामेंट में दोनों टीम के बीच ये तीसरी टक्कर है लेकिन टूर्नामेंट के इतिहास में पहला ही मौका होगा, जब फाइनल में भारत-पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. ऐसे में ये फाइनल अपने आप में बहुत खास है और ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए दोनों तरफ से जी-जान लगा दी जाएगी. मगर इसके बावजूद इस बात की संभावना है कि फाइनल जीतने की स्थिति में टीम इंडिया ट्रॉफी न उठाए.
नकवी के हाथों ट्रॉफी लेगी टीम इंडिया?
असल में टीम इंडिया अगर फिर से एशिया कप जीतती है तो वो इस ट्रॉफी को तो उठाएगी लेकिन जिस वक्त इसे पूरे मैदान में पहली बार कप्तान को सौंपने की बारी आएगी, उस वक्त ऐसा शायद नहीं हो सकेगा. इसकी वजह एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी हैं, जो ACC के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी अध्यक्ष हैं और साथ ही पााकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव के कारण टीम इंडिया ने पहले ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अधिकारियों से किसी तरह का संपर्क नहीं रखा है.
पहले ही मैच में हाथ न मिलाने को लेकर जबरदस्त विवाद हो चुका था, जिसके बाद ही ये खबरें आने लगी थीं कि फाइनल में खिताब जीतने की स्थिति में अगर मोहसिन नकवी ट्रॉफी देते हैं तो टीम इंडिया इसका बायकॉट करेगी. नकवी ACC के प्रमुख हैं और नियम के मुताबिक ACC अध्यक्ष ही जीतने वाले कप्तान को खिताब सौंपता है. मगर नकवी का पाकिस्तान से होना टीम इंडिया के मौजूदा रुख के आड़े आ रहा है.
नकवी ने की भारत विरोधी हरकतें
नकवी का PCB या पाकिस्तानी सरकार से जुड़ा होना ही मसला नहीं है, बल्कि जिस तरह का बर्ताव उन्होंने एशिया कप विवाद के दौरान किया, उसे देखते हुए भी भारतीय टीम उनका बहिष्कार कर सकती है. ACC का अध्यक्ष होने के बावजूद नकवी ने भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान हुए विवाद के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारत को निशाना बनाते हुए पोस्ट किए थे, जिसमें भारत-पाक जंग की ओर इशारा किया गया था.
इतना ही नहीं, हाथ न मिलाने और भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के पहलगाम के मृतकों को लेकर दिए बयान पर नकवी ने ही मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने और सूर्या पर बैन लगाने के लिए ICC का दरवाजा खटखटाया था. ऐसे में फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कौन ट्रॉफी देता है या कौन लेता है, इसको लेकर काफी उत्सुकता रहेगी. क्या कोई बीच का रास्ता निकाला जाता है या फिर इस पर भी विवाद होगा, ये फाइनल के बाद ही पता चलेगा.