Asia Cup के सुपर-4 में किन 3 टीमों से भिड़ेगी Team India? मिल गया इसका जवाब, डेट और जगह का भी हुआ ऐलान

Asia Cup के सुपर-4 में किन 3 टीमों से भिड़ेगी Team India? मिल गया इसका जवाब, डेट और जगह का भी हुआ ऐलान

Team India Opponents In Super 4: एशिया कप (Asia Cup) 2025 में ग्रुप स्टेज का समापन होने वाला है। 9 सितंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में 12 ग्रुप मैच होने हैं, जिसमें से 9 खेले जा चुके हैं। इसके बाद, सुपर-4 राउंड का आगाज होना है। हालांकि, अभी तक अगले राउंड में जगह बनाने के मामले में सिर्फ टीम इंडिया ने ही बाजी मारी है, जबकि अन्य टीमों में होड़ लगी हुई है। भारत ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है, इसी वजह से उसे सुपर-4 में स्थान पक्का करने में कोई भी परेशानी नहीं हुई।

भारतीय टीम ने एशिया कप (Asia Cup) 2025 में अभी तक तीन में से दो ग्रुप मैच खेल लिए हैं। टीम इंडिया का पहला ग्रुप मैच यूएई से था, जिसे सूर्यकुमार यादव की टीम ने 9 विकेट से जीता था। इसके बाद, टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान से हुई। उम्मीद की जा रही थी कि दोनों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और यहां भी भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम को अपना आखिरी ग्रुप मैच ओमान से 19 सितंबर को खेलना है।

हालांकि, अब सभी की नजर एशिया कप (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड पर है। फैंस जानने को बेताब हैं कि इस राउंड में भारत को किन टीमों के खिलाफ खेलना है। इसकी जानकारी हम आपको आगे देने जा रहे हैं लेकिन उससे पहले जान लेते हैं कि सुपर-4 की रेस का क्या हाल है और पॉइंट्स टेबल में टीमों की क्या स्थिति है।

Asia Cup के सुपर-4 राउंड में शेष 3 स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर

Asia Cup के सुपर-4 में किन 3 टीमों से भिड़ेगी Team India? मिल गया इसका जवाब, डेट और जगह का भी हुआ ऐलान

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में सुपर-4 राउंड में जैसा कि हमने बताया कि अभी सिर्फ भारत ने अपना स्थान पक्का किया है। शेष 3 स्थान के लिए पाकिस्तान, यूएई, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच रेस जारी है। ओमान और हांगकांग पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं। ग्रुप ए में 17 सितंबर को पाकिस्तान बनाम यूएई मैच होना है, जिसमें जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वह सुपर 4 में पहुंच जाएगी।

वहीं, ग्रुप बी में 18 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच से तय हो जाएगा कि कौन सी दो टीम आगे जाएंगी। श्रीलंका और बांग्लादेश के 4-4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में श्रीलंका प्लस में है। वहीं अफगानिस्तान के पास 2 अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट प्लस में है। ऐसे में अगर अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया तो उसकी जगह सुपर-4 में पक्की हो जाएगी।

वहीं श्रीलंका को बड़े अंतर से हार नहीं मिली तो उसका भी अगले राउंड में प्रवेश हो जाएगा। जबकि बांग्लादेश को बाहर होना पड़ेगा। वहीं श्रीलंका को जीत मिलती है तो फिर उसके साथ-साथ बांग्लादेश भी अगले राउंड में पहुंच जाएगा।

एशिया कप (Asia Cup) 2025 पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1. भारत (Q) 2 2 0 4 4.793
2. पाकिस्तान 2 1 1 2 1.649
3. यूएई 2 1 1 2 -2.03
4. ओमान (E) 2 0 2 0 -3.375

ग्रुप बी पॉइंट्स टेबल 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1. श्रीलंका 2 2 0 4 1.546
2. बांग्लादेश 3 2 1 4 -0.27
3. अफगानिस्तान 2 1 1 2 2.15
4. हांगकांग (E) 3 0 3 0 -2.15

भारत का Asia Cup के सुपर-4 राउंड में किन टीमों से हो सकता है मुकाबला

भारत ने एशिया कप (Asia Cup) में अपने दोनों ग्रुप मैच जीते हैं और उम्मीद है कि ओमान को भी हरा देगी। इस तरह टीम इंडिया ग्रुप ए से टॉप पर रहेगी। ऐसे में सुपर-4 में उसका पहला मैच ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (पाकिस्तान या यूएई) से 21 सितंबर को होगा। इसके बाद, 24 सितंबर को टीम इंडिया का सुपर-4 में दूसरा मैच ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। वहीं तीसरा और आखिरी मैच ग्रुप बी को टॉप करने वाली टीम से 26 सितंबर को होगा। ये सभी मैच दुबई में खेले जाने हैं।

FAQs

भारत का एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में पहला मैच कब है?
अगर टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप करती है तो फिर सुपर-4 में उसका पहला मैच 21 सितंबर को होगा।
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में एक टीम को कितने मैच खेलने हैं?
एशिया कप 2025 के सुपर-4 में एक टीम को 3 मैच खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: Asia Cup के बीच Team India के इस खिलाड़ी के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, घर पर करीबी का हुआ निधन

The post Asia Cup के सुपर-4 में किन 3 टीमों से भिड़ेगी Team India? मिल गया इसका जवाब, डेट और जगह का भी हुआ ऐलान appeared first on khelja.