Asia Cup के बीच Board ने नए चयनकर्ता का किया ऐलान, Team के पूर्व Captain को सौंपी जिम्मेदारी

Board announces new selector amid Asia Cup, responsibility handed over to former team captain

Salma Khatoon – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। आपको बता दे महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी महिला को चयनकर्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

असल में टीम की पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर सलमा खातून (Salma Khatoon) को बांग्लादेश महिला टीम की नई चयनकर्ता नियुक्त किया गया है। ये ऐतिहासिक इसलिए भी है क्यूंकि यह फैसला ऐसे समय में आया है जब बांग्लादेश महिला टीम महिला ODI विश्व कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है।

सलमा खातून बांग्लादेश महिला टीम की नई चयनकर्ता 

Asia Cup के बीच Board ने नए चयनकर्ता का किया ऐलान, Team के पूर्व Captain को सौंपी जिम्मेदारी 4असल में खुलना में जन्मी सलमा खातून (Salma Khatoon) बांग्लादेश महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी आइकॉन मानी जाती हैं। इतना ही नहीं वह टीम की पहली कप्तान रही हैं और उनके नेतृत्व में बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। अब आकड़ो की बात करें तो उन्होंने 65 T20 इंटरनेशनल और 18 ODI मैचों में टीम का नेतृत्व किया। और तो और 2014 और 2015 में सलमा दुनिया की नंबर-1 T20 गेंदबाज रहीं।

Also Read – एशिया कप के बाद गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच

इतना ही नहीं उनके नाम 84 T20 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 4/6 श्रीलंका के खिलाफ रहा था। हालांकि, अब चयनकर्ता के रूप में उनकी नई जिम्मेदारी महिला क्रिकेट को मजबूत दिशा देना है। साथ ही एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बीच बोर्ड का मानना है कि सलमा का अनुभव युवा खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन देगा और टीम को बेहतर नतीजे हासिल करने में मदद करेगा।

एशिया कप की गूंज के बीच आया बड़ा ऐलान

इसके अलावा यह नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है जब बांग्लादेश पुरुष टीम ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup) में शानदार प्रदर्शन कर सुपर-4 में जगह बनाई है। साथ ही टीम इंडिया, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी दिग्गज टीमों के बीच जगह बनाना बांग्लादेश के लिए किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है। ऐसे में बोर्ड इस माहौल का फायदा उठाकर महिला क्रिकेट में भी सकारात्मक बदलाव लाना चाहता है। इसलिए ही सलमा खातून की एंट्री को इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।

महिला विश्व कप की तैयारियों पर फोकस

साथ ही बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बाद बांग्लादेश महिला टीम 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप 2025 के लिए तैयारी कर रही है। लिहाज़ा, सलमा खातून को तुरंत ही अपनी भूमिका संभालनी होगी, क्योंकि टूर्नामेंट से पहले समय बेहद कम बचा है।

तो वहीं बांग्लादेश का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि उससे पहले टीम दो वार्म-अप मैच दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। मतलब की सलमा का अनुभव टीम चयन और रणनीति बनाने में अहम साबित होगा।

बोर्ड ने फैसले को बताया क्रांतिकारी

एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बिच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मीडिया कमेटी चेयरमैन इफ्तेखार रहमान ने कहा –  “यह हमारे अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम का क्रांतिकारी निर्णय है। सलमा जैसी खिलाड़ी का चयनकर्ता बनना महिला क्रिकेट को बड़ी मजबूती देगा। यह पहली बार है जब बांग्लादेश में इस तरह की नियुक्ति की गई है।” साथ ही बता दे सलमा खातून अब सज्जाद अहमद के साथ बांग्लादेश  महिला टीम के सीनियर चयन पैनल में काम करेंगी।

पुरुष चयन पैनल में भी बदलाव

इसके अलावा एशिया कप 2025 (Asia Cup) के बिच महिला क्रिकेट के साथ-साथ पुरुष टीम में भी बदलाव किया गया है। बता दे पूर्व तेज गेंदबाज हसीबुल हुसैन को पुरुष टीम के सीनियर चयन पैनल में शामिल किया गया है। मतलब की अब गाजी अशरफ हुसैन और अब्दुर रज्जाक के साथ मिलकर काम करेंगे।

Also Read – ‘मुझे टीम में नहीं रखते…’, स्पेशल फैन के सामने छलका Ishan Kishan का दर्द, Gambhir-Agarkar पर साधा निशाना

FAQs

सलमा खातून को किस भूमिका के लिए नियुक्त किया गया है?
सलमा खातून को बांग्लादेश महिला टीम का नया चयनकर्ता बनाया गया है।
बांग्लादेश महिला टीम का पहला विश्व कप मैच कब और किसके खिलाफ है?
बांग्लादेश महिला टीम 2 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी।

The post Asia Cup के बीच Board ने नए चयनकर्ता का किया ऐलान, Team के पूर्व Captain को सौंपी जिम्मेदारी appeared first on khelja.