Ashleigh Gardner Century: एशले गार्डनर ने ठोका महिला वर्ल्ड कप 2025 का पहला शतक, किए ये 3 कमाल

Ashleigh Gardner: महिला वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे ही मैच में इस टूर्नामेंट का पहला शतक लग गया है. ये शतक एश्ले गार्डनर के बल्ले से निकला है. गार्डनर ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 115 रनों की पारी खेली और उनके इस शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम 326 रन बनाने में कामयाब रही. गार्डनर ने अपने इस शतक में तीन बड़े कमाल किए, आइए आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर ने क्या-क्या कमाल किए हैं.

एशले गार्डनर का एक शतक, तीन कमाल

  • एशले गार्डनर का ये शतक इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाई है.
  • एशले गार्डनर ने वनडे क्रिकेट में दूसरी बार सेंचुरी लगाई है और ये दोनों सेंचुरी उन्होंने इसी सालजड़ी हैं.
  • एशले गार्डनर का ये वनडे में बेस्ट स्कोर भी है.

गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया

एशले गार्डनर का ये शतक उस वक्त निकला जब उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों से लैस ऑस्ट्रेलिया की टीम को न्यूजीलैंड की गेंदबाजों ने मुसीबत में डाल दिया था. इस टीम के पांच विकेट सिर्फ 128 रनों पर गिर गए थे. एलिसा हीली महज 19 रन बनाकर आउट हो गईं. एलिस पैरी ने 33 रन बनाए. बेथ मूनी 12 और एनाबेल सदरलैंड महज 5 ही रनों का योगदान दे पाईं. लिचफील्ड ने 45 रनों का योगदान दिया लेकिन वो भी आउट हो गईं. इसके बाद एशले गार्डनर ने अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक लगाया.


एशले गार्डनर ने इतने दबाव के बावजूद महज 77 गेंदों में शतक लगाया, उनके बल्ले से 14 चौके और एक छक्का निकला. गार्डनर ने 138 के स्ट्राइक रेट से कुल 115 रन बनाए जो सच में एक कमाल है. गार्डनर के अलावा किम गार्थ ने 38 रनों का योगदान दिया और इनकी पारियों के दम पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम 326 तक पहुंची.