Ashes: बेन स्टोक्स के साथ गाबा टेस्ट में ‘हादसा’, 63 साल बाद ऐसे आउट हुआ कोई इंग्लिश कप्तान- Video

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पहली बार ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में अपनी टीम की कमान संभाल रहे हैं. मगर उनके लिए इस दौरे की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही है. पहले टेस्ट मैच में ही उनकी टीम को सिर्फ 2 दिन के अंदर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. उसमें खुद स्टोक्स अपने बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे. इंग्लिश कप्तान का बैटिंग में ऐसा ही प्रदर्शन दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा और इस बार तो उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया, जिसने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दीं. गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन ही स्टोक्स रन आउट हो गए और इस तरह 63 साल बाद किसी इंग्लिश कप्तान के साथ ऐसा हादसा हो गया.

ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 4 नवंबर से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू हुआ. इस डे-नाइट मैच में इंग्लैंड ने तीसरे ओवर तक ही 2 विकेट गंवा दिए थे, जब एक बार फिर पिंक बॉल से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपना कहर बरपाया. मगर इसके बाद जैक क्रॉली ने आक्रामक अर्धशतक जमाया. दूसरी ओर से जो रूट ने भी अपना मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाते रहे.

स्टोक्स ने उठाया आत्मघाती कदम

इंग्लैंड के 4 विकेट गिरने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स क्रीज पर आए और उन्होंने रूट के साथ साझेदारी संभाली. दोनों ने टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. जब दोनों की साझेदारी जमती हुई दिख रही थी, तभी स्टोक्स ने खुद का नुकसान करवा दिया. ब्रैंडन डॉगेट की गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेलकर वो एक रन के लिए दौड़ पड़े, जबकि रूट इसके लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने रन से मना कर दिया था. मगर तब तक स्टोक्स काफी आगे निकल चुके थे. ऐसे में सब्स्टिट्यूट फील्डर जॉश इंग्लिस ने तेजी से आकर गेंद को लपका और स्टंप्स पर सटीक निशाना लगा दिया. रिप्ले में साफ दिखा कि वो रन खतरे भरा था और स्टोक्स को अपनी गलती की सजा मिली.

63 साल बाद इस तरह से आउट

स्टोक्स सिर्फ 19 के स्कोर पर रन आउट हो गए और इस तरह इंग्लैंड को पांचवां झटका लग गया. स्टोक्स को अपनी इस गलती पर बहुत गुस्सा आया और खुद को कोसते हुए नजर आए. इसके साथ ही एशेज के इतिहास में 63 साल बाद किसी इंग्लिश कप्तान को ऑस्ट्रेलिया में रन आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा. स्टोक्स से पहले 1962 में इंग्लैंड के कप्तान टेड डेक्सटर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एशेज टेस्ट में रन आउट हुए थे. वहीं सिर्फ पांचवीं बार इंग्लैंड का कोई कप्तान ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट में रन आउट हुआ है. स्टोक्स और डेक्सटर से पहले फ्रेडरिक फेन (1908) और आर्ची मैक्लारेन (1902 में 2 बार) रन आउट हुए थे.