Ashes 2025: ‘बंद करो ये सब’… मिचेल स्टार्क को आया गुस्सा, एडिलेड टेस्ट में विवाद के बीच की मांग

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसमें विवाद भी बढ़ते जा रहे हैं. एडिलेड में टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. मगर जहां पिछले टेस्ट मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हमेशा की तरह एक-दूसरे को बेईमान बता रहे थे तो वहीं एडिलेड में दोनों ही टीम एक ही परेशानी से जूझ रही हैं, जो इस वक्त विवाद की बड़ी वजह है और इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का गुस्सा भी फूट पड़ा है. इस विवाद की जड़ है- स्निकोमीटर.

ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में स्निकोमीटर के कारण शुरुआती दोनों दिन में बड़ा बवाल हो गया. इस टेक्नोलॉजी को अंपायर की मदद के लिए शामिल किया गया है, ताकि सही फैसले किए जा सकें. मगर इस मैच के पहले और दूसरे दिन ये स्निकोमीटर ने गलत फैसलों को बरकरार रखने में ही मदद की, जिसने पहले इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया को भड़का दिया.

किस बात पर आया स्टार्क को गुस्सा?

असल में एलेक्स कैरी के कैच को लेकर हुए विवाद के बाद दूसरे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ही इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. ये हुआ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर जब जेमी स्मिथ के ग्लव से लगकर कैच स्लिप के फील्डर के पास गया. कैच सही से लपका गया या नहीं, इसके लिए अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. मगर यहां पर कहानी ही बदल गई. रिप्ले में दिखा कि गेंद स्मिथ के ग्लव्स से लगी थी लेकिन स्निकोमीटर में कुछ आवाज ही दर्ज नहीं हुई. इसके चलते अंपायर ने कैच की अपील को वहीं खारिज कर दिया.

बस फिर क्या था. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पेसर मिचेल स्टार्क अपना गुस्सा नहीं छुपा सके. उन्होंने सीधे स्निको टेक्नोलॉजी पर ही सवाल उठा दिए और इसे सबसे खराब बताते हुए हटाने की मांग कर दी. स्टंप माइक पर स्टार्क का ये गुस्सा रिकॉर्ड हो गया. स्टार्क ने कहा, “स्निको को बाहर कर देना चाहिए. इसने कल भी गलती की थी और इसने आज भी गलती कर दी.”

विवाद पर क्या बोली स्निको चलाने वाली कंपनी?

इससे पहले मैच के पहले दिन तो ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी के कैच को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें स्निकोमीटर में आवाज तो आई थी लेकिन जो वीडियो नजर आ रहा था, उसमें ये आवाज गेंद के बैट से दूर जाने के बाद आई थी. इसके चलते कैरी को आउट नहीं दिया जा सका था. कैरी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद माना था कि उनके बैट से शायद गेंद लगी थी. वहीं बाद में स्निको को ऑपरेट करने वाली कंपनी BBG ने भी एक बयान में स्वीकार किया कि मैच के दौरान ऑपरेटर ने दूसरे स्टंप के माइक के ऑडियो पर क्लिक कर दिया, जिसके चलते ये गलती हुई.