Ashes 2025-26 Australia vs England: एशेज 2025-26 में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह लगातार तीन मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है और अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी जूझती हुई नजर आ रही है. इसी बीच टीम का एक स्टार गेंदबाज चोटिल हो गया है. इस खिलाड़ी को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत में चोट का सामना करना पड़ा, जिसके चलते वह मैदान छोड़कर भी चला गया. इस दौरे पर इंग्लैंड को ये तीसरा झटका लगा है, क्योंकि 2 गेंदबाज पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुके हैं.
इंग्लैंड का एक और स्टार गेंदबाज चोटिल
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को चोट का सामना करना पड़ा. उन्होंने अपनी बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस किया और मैदान छोड़ना दिया. यह घटना सुबह के सेशन में देखने को मिली, जब एटकिंसन अपना पांचवां ओवर फेंक रहे थे. दरअसल, एटकिंसन ने नाइटवॉचमैन स्कॉट बोलैंड को आउट करने के बाद अपना ओवर जारी रखा. लेकिन पांचवें ओवर की आखिरी गेंद फेंकते समय उनकी रफ्तार सिर्फ 98 किमी प्रति घंटा रही, जो उनकी सामान्य स्पीड से काफी कम थी. गेंद फेंकते ही उन्होंने अपनी बाईं जांघ को पकड़ा और दर्द से परेशान होकर मैदान से बाहर चले गए. उनकी जगह सब्स्टीट्यूट फील्डर ओली पोप मैदान पर उतरे.
यह चोट इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी यूनिट के लिए और मुश्किलें बढ़ा गई. इस सीरीज के पहले टेस्ट में मार्क वुड चोटिल होकर सिर्फ 11 ओवर फेंक सके थे और घर लौट गए थे. वहीं, जोफ्रा आर्चर साइड स्ट्रेन के कारण आखिरी दो टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं हैं. अब एटकिंसन की चोट से इंग्लैंड का सीम अटैक और कमजोर पड़ सकता है.
Gus Atkinson left the field after bowling his fifth over this morning, having felt some soreness in his left hamstring.
He’ll be assessed over the next few hours.
Wishing you the best, Gus
pic.twitter.com/E5u7Otm1vh
— England Cricket (@englandcricket) December 27, 2025
ECB ने दिया एटकिंसन की चोट पर अपडेट
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गस एटकिंसन की चोट पर अपडेट दिया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने लिखा, ‘गस एटकिंसन आज सुबह अपना पांचवां ओवर फेंकने के बाद अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस होने के कारण मैदान से बाहर चले गए. अगले कुछ घंटों में उनका मूल्यांकन किया जाएगा.’ बता दें, इससे पहले एटकिंसन जिम्बाब्वे के खिलाफ लगी दाहिनी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इस गर्मी में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेल पाए थे.
pic.twitter.com/E5u7Otm1vh