Ashes 2025: लाबुशेन की वापसी, कॉन्स्टस बाहर, 7 साल बाद ये खिलाड़ी भी लौटा, ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान

Australia Squad for Ashes 2025: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ होने वाली एशेज सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में 15 खिलाड़ी चुने गए हैं, जिसकी कमान फिलहाल स्टीव स्मिथ संभालते दिखेंगे. एशेज की टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी होती दिखी है. लाबुशेन को इस साल की शुरुआत में टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन, अब घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए पिछली 8 पारियों में 5 शतक लगाने का इनाम उन्हें मिला है. लाबुशेन की वापसी का असर सैम कॉन्स्टस पर पड़ा था, जिन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

खबर अपडेट हो रही है…