जिस टेस्ट मैच में सिर्फ 2 दिन के अंदर 32 विकेट गिर जाएं और मैच खत्म भी हो जाए, उस मैच में सिर्फ शतक लगाना बहुत बड़ी बात है. शतक भी कोई ऐसा-वैसा नहीं, बल्कि चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 69 गेंदों में शतक. इंग्लैंड के खिलाफ पहले एशेज टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने यही किया और अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. मगर ऐसा बेहतरीन शथक लगाने और टीम को जिताने के बाद ट्रेविस हेड माफी भी मांगने लगे. हैरान हो गए ना. चलिए इसकी वजह भी आगे बताते हैं.
पर्थ स्टेडियम में शनिवार 22 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया ने मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के स्टार रहे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जिन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी 3 झटके दिए और मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए. वहीं इसके बाद जब 205 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को मिला तो ओपनिंग के लिए आए ट्रेविस हेड ने अकेले ही मैच का रुख बदल दिया. हेड ने सिर्फ 83 गेंदों में 123 रन की धुआंधार पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 28.2 ओवर में मैच जीत लिया.
हेड की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिला दी. मगर ऐसी मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद भी ट्रैविस हेड माफी मांगते नजर आए. माफी भी किसी और से नहीं बल्कि दर्शकों से ही, जो सिर्फ 2 दिन में ही ऑस्ट्रेलिया की जी से खुश हुए होंगे. मैच खत्म होने के बाद ट्रेविस हेड ने ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा, “कल (पहला दिन) का दिन हमारे लिए अच्छा नहीं था, आज भी कुछ झटके लगे, इसलिए इस तरह से सिर्फ 2 दिन के अंदर जीतना बहुत जबरदस्त है. मुझे 60000 लोगों के लिए दुख हो रहा है, जिन्होंने टिकट खरीदे हैं.”
हमेशा की ही तरह इस बार भी एशेज के पहले मैच के लिए दर्शकों में भारी उत्साह था और टिकट लगभग पूरी तरह बिक चुके थे. मगर सिर्फ दो दिन में मैच खत्म होने के कारण बाकी तीन दिनों के टिकट खरीदने वाले दर्शकों को ये मैच देखने का मौका नहीं मिल पाया. हालांकि, इन फैंस को नुकसान किसी तरह का नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अक्सर दो या तीन दिन के अंदर मैच खत्म होने पर दर्शकों को बचे हुए दिन के टिकट का पैसा लौटा देता है.