महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज 30 सितंबर से होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट से ठीक पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम की एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गई है. इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के दौरान चोट का सामना करना पड़ा. यह घटना बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में घटी. ये चोट इतनी गंभीर थी कि खिलाड़ी को व्हीलचेयर पर मैदान से बाहर ले जाया गया.
टीम इंडिया की स्टार खिलाड़ी चोटिल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच के दौरान चोटिल हो गईं. रेड्डी को बाएं पैर में चोट के कारण मैदान से बाहर ले जाया गया. उनकी चोट की गंभीरता अभी साफ नहीं है, लेकिन यह भारतीय टीम की तैयारियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. अरुंधति रेड्डी को ये चोट गेंदबाजी करते समय लगी.
दरअसल, मैच में भारत ने पहले गेंदबाजी चुनी. रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोन्स को आउट किया. लेकिन पारी के 13वें ओवर में रेड्डी फॉलो-थ्रू के दौरान गेंद को रोकने की कोशिश में असहज तरीके से गिर गईं. दरअसल, इंग्लैंड की बल्लेबाज हैदर नाइट ने सामने की ओर एक तेज शॉट खेला, लेकिन गेंद सीधा अरुंधति रेड्डी के पैर पर आकर लगी. जिसके चलते उन्हें गंभीर चोट लगी और वह काफी दर्द में दिखाई दीं. इस घटना के बाद मेडिकल टीम उनके पास पहुंची और कुछ देर के बाद व्हीलचेयर के जरिए मैदान से बाहर ले जाया गया. इस घटना का वीडिया भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
खबर अपडेट हो रही है…