Arshdeep Singh Record: अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में एक बार फिर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में रीजा हेन्ड्रिक्स को आउट कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. (फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अर्शदीप सिंह ने टी20 में पावरप्ले में 48 विकेट चटका दिए हैं. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ा. (फोटो-पीटीआई)
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले में 192 ओवर में 47 विकेट झटके थे. अर्शदीप ने 130 ओवर में उन्हें पछाड़ दिया है. ये खिलाड़ी अब नंबर 1 बन गया है. (फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे पहले 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनके बाद जसप्रीत बुमराह ने ये कमाल किया और अब हार्दिक पंड्या का नाम भी इस फेहरिस्त में जुड़ गया है. (फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप सिंह न्यू चंडीगढ़ में खेले गए टी20 मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. ये खिलाड़ी 4 ओवर में 54 रन लुटा बैठा था लेकिन धर्मशाला में उन्होंने गजब कामयाबी दिलाई. (फोटो-पीटीआई)



