Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह को पहले टी20 में इसलिए किया गया बाहर, जानिए वजह

Arshdeep Singh Dropped: अर्शदीप सिंह के साथ एक बार फिर कुछ वैसा हुआ है जो एशिया कप में देखने को मिला था. अर्शदीप सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले ही मैच में टीम से बाहर कर दिया गया. जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ और उसमें अर्शदीप का नाम नहीं देखकर फैंस दंग रह गए. दिलचस्प बात ये थी कि टीम इंडिया ने अर्शदीप पर हर्षित राणा को तरजीह दी. ये देखकर फैंस और ज्यादा निराश हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली. वैसे फैंस ही नहीं इरफान पठान ने भी इस मुद्दे पर अर्शदीप का नाम लिखकर ट्वीट किया. हालांकि सवाल ये है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा रहा है जबकि वो भारत के सबसे कामयाब टी20 गेंदबाज हैं. आइए आपको बताते हैं इसका कारण.

अर्शदीप क्यों टीम से बाहर होते हैं?

अर्शदीप सिंह टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 101 विकेट ले चुके हैं. वो टी20 में 100 विकेट लेने वाले एकलौते भारतीय हैं लेकिन इसके बावजूद उन्हें इसलिए टीम से बाहर रखा जाता है क्योंकि टीम मैनेजमेंट की योजनाओं में वो फिट नहीं बैठते हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलिया की पिच ज्यादा बाउंसी हैं और वहां हर्षित राणा को इसलिए मौका दिया जाता है क्योंकि वो कंधे का इस्तेमाल कर ज्यादा बाउंस जेनरेट करते हैं. वहीं दूसरी ओर अर्शदीप सिंह स्विंग बॉलर माने जाते हैं.

हर्षित को क्यों तरजीह देती है टीम इंडिया?

हर्षित राणा को अर्शदीप पर तरजीह देने की एक और वजह ये है कि वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. 9वें नंबर पर आकर तेजी से रन बनाने की काबिलियत हर्षित में है जिसे टीम इंडिया मैनेजमेंट काफी अहम मानता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी हर्षित ने अपनी बैटिंग का दम दिखाया था. हालांकि टीम मैनेजमेंट के इस फैसले से फैंस कतई खुश नहीं हैं. लेकिन इसमें हर्षित राणा की भी क्या गलती है? क्योंकि इस गेंदबाज ने तो अबतक प्रदर्शन अच्छा किया ही है. सिडनी वनडे में इस खिलाड़ी ने चार विकेट लेकर आलोचकों का मुंह भी बंद किया था.