Arshdeep Singh Video: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में है दूसरी तरफ पाकिस्तान के खिलाड़ी क्रिकेट के अलावा दूसरी हरकतों की वजह से चर्चा में है. पाकिस्तान की टीम एशिया कप में दो बार भारत से बुरी तरह हारी और इन दोनों मुकाबलों में जबरदस्त विवाद हुआ. 14 अक्टूबर के मैच में हार के बाद पाकिस्तान ने मैच रेफरी की शिकायत कर उसे हटाने की मांग की और 21 सितंबर को हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने बचकानी हरकत की. हारिस रऊफ ने बीच मैदान पर विमान गिरने के इशारे किए. लेकिन उसी मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने उन्हें जवाब भी दिया है. अर्शदीप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो भी प्लेन गिरने के इशारे कर रहे हैं लेकिन इसे हारिस रऊफ को जवाब की तरह माना जा रहा है.
अर्शदीप सिंह का Video वायरल
अर्शदीप सिंह को एशिया कप में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन इसके बावजूद वो इस टूर्नामेंट में छा गए हैं और इसकी वजह है उनका वो इशारा जो उन्होंने पाकिस्तान को जवाब देने के लिए किया है. वीडियो में अर्शदीप सिंह हाथ से विमान गिराने का इशारा करते हैं और फिर उसे अपने पांव के पिछले हिस्से में लगा देते हैं. फैंस इसे पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को करारा जवाब मान रहे हैं जिन्होंने प्लेन गिरने और 6-0 के इशारे दुबई के मैदान पर किए थे. बता दें पाकिस्तान का दावा है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के 6 राफेल विमान गिराए थे जबकि ये बिल्कुल झूठ है. पाकिस्तान अबतक विमान गिरने का सबूत नहीं दे पाया है.
Arshdeep cooked rauf and we didn’t even notice…
pic.twitter.com/IO8bIf8RZl
— B̷O̷D̷Y̷G̷U̷A̷R̷D̷ (@kohli_goat) September 23, 2025
नौटंकी ही करते रह गए पाकिस्तानी खिलाड़ी
वैसे पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत के खिलाप मैच में बस नौटंकी ही करते रह गए. ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. उस मुकाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जबरदस्त पिटाई हुई, उन्होंने 23 गेंदों में 40 रन लुटाए. अभिषेक शर्मा ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के हौसले पस्त कर दिए. अबरार अहमद, सैम अय्यूब सबकी जबरदस्त धुनाई की गई. नतीजा टीम इंडिया ने 172 रनों का लक्ष्य 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया.