Arjuna Ranatunga: बड़े भइया के बाद अर्जुन रणतुंगा जाएंगे जेल, श्रीलंका को WC जिताने वाले कप्तान पर भ्रष्टाचार का आरोप

Arjuna Ranatunga to be arrested: श्रीलंका को 1996 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान अर्जुन रणतुंगा का भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना तय है. रणतुंगा से जुड़े भ्रष्टाचार के ये मामले तब के हैं जब वो श्रीलंका सरकार में पेट्रोलियम मिनिस्टर थे. इस आरोप में अर्जुन रणतुंगा के अलावा उनके बड़े भाई दम्मिका को भी दोषी पाया गया है. दम्मिका तब सिलोन पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष थे. भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस ने रणतुंगा के बड़े भाई दम्मिका को 15 दिसंबर को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई.