Arjun Tendulkar vs Samit Dravid: राहुल द्रविड़ के बेटे का अर्जुन तेंदुलकर ने लिया विकेट, इस टूर्नामेंट में हुआ आमना-सामना

Samit Dravid vs Arjun Tendulkar in KSCA Tournament: राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को तो साथ में खेलते, भारत के लिए मैच जीतते आपने खूब देखा है. अब उनके बेटे भी क्रिकेट के मैदान पर उतर चुके हैं. फर्क बस सिर्फ इतना है कि जिस टूर्नामेंट में खेले मुकाबले की हम बात करने जा रहे हैं, उसमें राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के बेटे साथ-साथ नहीं बल्कि एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे थे. राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ KSCA सेक्रेटरी इलेवन का हिस्सा थे. जबकि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर गोवा क्रिकेट एसोशिएशन की टीम से खेल रहे थे.

समित द्रविड़ vs अर्जुन तेंदुलकर: इस टूर्नामेंट में टक्कर

अर्जुन तेंदुलकर और समित द्रविड़ के बीच क्रिकेट के मैदान पर आमना- सामना KSCA के तहत खेले जाने वाले के. थिम्मप्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में हुआ. अलुर में खेले गए इस मैच में समित और अर्जुन की जब भिड़ंत हुई तो अंत में बाजी उसके नाम रही, जिसके नाम से सरनेम तेंदुलकर था.

अर्जुन तेंदुलकर ने जितने रन बनाए, उतने पर समित द्रविड़ को किया आउट

के. थिम्मप्पा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में गोवा क्रिकेट एसोशिएसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन बनाए थे, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर का बल्ले से योगदान 20 गेंदों में 9 रन का रहा था. अब कमाल की बात ये रही कि जितने रन अर्जुन तेंदुलकर ने बनाए, उससे ज्यादा रन उन्होंने राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी नहीं बनाने दिए.


KSCA सेक्रेटरी इलेवन ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 245 रन बनाए, जिसमें समित द्रविड़ का योगदान भी 9 रन से ज्यादा का नहीं रहा. उन्होंने ये रन 26 गेंदों का सामना करते हुए बनाए. समित द्रविड़ का विकेट अर्जुन तेंदुलकर ने लिया. अर्जुन ने समित को कैच आउट कराया. अर्जुन तेंदुलकर ने पहली पारी में राहुल द्रविड़ के बेटे का विकेट लेने के अलावा 2 और विकेट लिए. इस तरह उन्होंने पहली इनिंग में 3 विकेट झटके. मतलब उनका प्रदर्शन दोनों टीमों की पहली पारी के बाद समित द्रविड़ से कहीं ना कहीं बेहतर रहा.