Arjun Tendulkar-Yashasvi Jaiswal: कहते हैं शौक बड़ी चीज है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का भी एक शौक है, जिसका खुलासा यशस्वी जायसवाल ने किया है. वैसे तो उस शौक के बारे में पता अर्जुन तेंदुलकर के सोशल मीडिया से भी काफी कुछ पता चलता था. मगर अब यशस्वी जायसवाल ने अपने शब्दों में उस पर मुहर लगा दी है. यशस्वी ने ये खुलासा एक निजी चैनल के कार्यक्रम के दौरान तब किया, जब उनसे अर्जुन तेंदुलकर के बारे में उनकी राय मांगी गई.
यशस्वी-अर्जुन ने शेयर किए ड्रेसिंग रूम
यशस्वी जायसवाल की जड़ें भले ही यूपी से जुड़ी हों मगर उन्होंने बचपन से क्रिकेट मुंबई के लिए खेला है. अर्जुन तेंदुलकर भी अब भले ही रणजी मुकाबले गोवा की टीम से खेलते हों मगर उससे पहले अंडर एज टूर्नामेंट उन्होंने भी मुंबई के लिए ही खेले हैं. कार्यक्रम के दौरान यशस्वी जायसवाल से पूछा गया कि क्या कभी उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हां बिल्कुल.
मुंबई के लिए साथ खेले अंडर 19 क्रिकेट
यशस्वी जायसवाल ने बताया कि उन्होंने मुंबई अंडर 19 टीम के लिए अर्जुन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है. यशस्वी से फिर आगे ड्रेसिंग रूम में अर्जुन के बर्ताव और उनके रहने के तरीके पर सवाल होते हैं, जिनका जवाब देते हुए ही वो उनके शौक का भी खुलासा करते हैं.
यशस्वी ने अर्जुन तेंदुलकर के बर्ताव के बारे में बताया
यशस्वी जायसवाल ने कार्यक्रम के दौरान बताया कि अर्जुन तेंदुलकर का बर्ताव ड्रेसिंग रूम में अच्छा होता था. वो सबसे घुल-मिलकर रहता था. यशस्वी ने माना कि उसका रहने का अपना अलग तरीका था. मगर हम सब खूब एंजॉय करते थे.
अर्जुन तेंदुलकर के शौक पर यशस्वी क्या बोले?
यशस्वी ने आगे अर्जुन तेंदुलकर के शौक की बात की. उन्होंने बताया कि अर्जुन को अच्छे मीट खाने का शौक था. जब भी हम होटल में होते थे वो सभी के लिए मीट ऑर्डर करता था. हम सब साथ में खाते थे और खूब एंजॉय करते थे.
अर्जुन तेंदुलकर हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के लिए खेलते दिखे थे. वहीं यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रिकेट फील्ड पर दिखे थे. अब यशस्वी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलने की तैयारी में जुटे हैं.