जिस बात का डर था, वही हुआ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में जिस खिलाड़ी से बड़ा खतरा बताया जा रहा था, उसने इसे सही साबित कर दिया. विशाखापट्टनम में वर्ल्ड कप के इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की और 330 रन का बड़ा स्कोर बनाया. ये स्कोर 350 रन से भी ज्यादा का हो सकता था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की युवा ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने इस कोशिश और इरादे पर पानी फेर दिया. मैच के दिन यानि 12 अक्टूबर को 24वां जन्मदिन मना रहीं सदरलैंड ने अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से टीम इंडिया के 5 विकेट झटक लिए. इसके साथ ही उन्होंने महिला क्रिकेट के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का ये चौथा ही मैच था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का वर्ल्ड कप और ओवरऑल ODI रिकॉर्ड बेहद खराब था. ऐसे में उसे हर मोर्चे पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का बल्ला आखिर इस टूर्नामेंट में चला और दोनों ने 155 रन की साझेदारी की. इनकी पारियों के बाद बैटिंग ऑर्डर की बाकी खिलाड़ियों ने भी तेजी से रन बटोरे. मगर, जब भी कोई बल्लेबाज सेट होती दिखी, तभी सदरलैंड आकर उन्हें आउट कर रही थी.
इसकी शुरुआत प्रतिका रावल के साथ हुई, जिन्हें सदरलैंड ने पारी के 31वें ओवर में आउट किया. फिर इस बॉलर ने अगला अटैक किया, जब टीम इंडिया 42 ओवर में ही 300 रन के बेहद करीब थी. क्रीज पर ऋचा घोष और जेमिमा रॉड्रिग्ज तेजी से रन बटोर रहे थे और हावी हो रहे थे. मगर एनाबेल सदरलैंड ने अपने लगातार 2 ओवर (43 और 45) में ऋचा और जेमिमा को बारी-बारी से पवेलियन लौटा दिया. इसने टीम इंडिया की 350 के पार पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया और फिर पारी लड़खड़ाने लगी. 49वें ओवर में आखिरी 2 विकेट लेकर उन्होंने अपने 5 विकेट पूरे किए. इस तरह अपने 9.5 ओवर में सदरलैंड ने सिर्फ 40 रन दिए और 5 शिकार किए.
अपना 45वां वनडे मैच खेल रही सदरलैंड ने पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया. मगर उन्होंने सिर्फ 5 विकेट ही पूरे नहीं किए बल्कि एक ऐसा इतिहास भी रच दिया, जो महिला क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ. महिला ODI में ये पहला ही मौका है, जब किसी खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन पर एक पारी में 5 विकेट लिए. मगर सिर्फ महिला क्रिकेट ही नहीं, बल्कि पुरुष ODI में भी सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान जन्मदिन पर ODI मैच में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.