Andy Pycroft: कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट जिनके लिए जय शाह ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया

Andy Pycroft Match Referee: पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला में देरी हुई और इसकी वजह थी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जिद. पीसीबी ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए लाख कोशिश की लेकिन आईसीसी ने उन्हें करारा जवाब दिया. पायक्रॉफ्ट को हटाने के लिए पीसीबी ने आईसीसी को दो ईमेल लिखे उनके दोनों ही ईमेल आईसीसी ने खारिज कर दिए. आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को साफतौर पर कहा कि वो मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप के मैच रेफरी पैनल से नहीं हटा सकता. रिपोर्ट्स हैं कि आईसीसी ने पीसीबी को ईमेल में जवाब दिया है कि मैच रेफरी की ओर से कोई गलती नहीं हुई है.

पायक्रॉफ्ट के साथ खड़ी रही आईसीसी

आईसीसी ने इस मामले में एक प्रेस रिलीज जारी की है जिसमें कहा गया है कि उसने इस मामले में जांच की है और पायक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की है. अपनी जांच के बाद आईसीसी ने कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा को टॉस के समय हाथ मिलाने से बचने की सलाह देकर दोनों कप्तानों को शर्मिंदगी से बचाया था. आईसीसी के मुताबिक पाइक्रॉफ्ट ने किसी भी मैच प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं किया था. आईसीसी ने माना है कि पीसीबी को शिकायत करने का पूरा अधिकार है, लेकिन मैच रेफरी ने कोई गड़बड़ी नहीं की है. आईसीसी ने इस फैसले के साथ ही पीसीबी की दबाव की रणनीति को नाकाम कर रदिया. बता दें आईसीसी के चीफ जय शाह हैं और उन्होंने पाकिस्तान को मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट के मामले पर करारा जवाब दिया है.

कौन हैं एंडी पायक्रॉफ्ट?

एंडी पायक्रॉफ्ट जिम्बाब्वे के हैं और उन्होंने 3 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं. पायक्रॉफ्ट 1983 में जिम्बाब्वे की टीम का हिस्सा थे. साल 2009 में पायक्रॉफ्ट आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल हुए और उन्होंने कुल 103 टेस्ट, 248 वनडे और 183 टी20 मैचों में आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका निभाई है. एंडी पायक्रॉफ्ट और पाकिस्तान के रिश्ते पहले भी तल्ख रहे हैं. पायक्रॉफ्ट ही वो मैच रेफरी थे जिन्होंने मोहम्मद हफीज और सईद अजमल के बॉलिंग एक्शन को अवैध करार दिया था.