Amit Shukla: पिता हैं सैनिक, बेटे ने बिना रन दिए झटके 5 विकेट, अकेले किया 8 बल्लेबाजों का शिकार

Amit Shukla Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हरियाणा की टीम को एक ऐसे तूफान का सामना करना पड़ा जिसका नाम अमित शुक्ला है. जी हां बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने ऐसी गेंदबाजी कर डाली कि पूरी हरियाणा की टीम 111 रनों पर ढेर हो गई. अमित शुक्ला ने पहली पारी में सिर्फ 27 रन देकर 8 विकेट चटकाए. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने अपने पांच विकेट तो पांच ही ओवर में पूरे कर लिए थे और इन पांचों ओवर में उन्होंने एक भी रन नहीं दिया था. अमित शुक्ला की इस धारदार गेंदबाजी के दम पर सर्विसेज़ को हरियाणा पर 94 रनों की लीड मिली जबकि ये टीम महज 205 पर सिमट गई थी.

अमित शुक्ला ने ऐसे बरपाया कहर

अमित शुक्ला ने दूसरी ही गेंद से हरियाणा को मुश्किल में डालना शुरू कर दिया. इस खिलाड़ी ने सबसे पहले ओपनर युवराज सिंह को 1 रन पर निपटाया. इसके बाद मयंक शांडिल्य, यशवर्धन दलाल, धीरू सिंह और निखिल कश्यप का विकेट वो निकाल गए. अमित शुक्ला ने पहले पांच ओवर मेडन फेंके और उनके नाम पांच विकेट हो गए. शुक्ला ने फाइव विकेट हॉल पूरा करने के बाद तीन विकेट और चटकाए. इस खिलाड़ी ने कपिल हुड्डा, पार्थ शिव और अंशुल कंबोज का विकेट लेकर हरियाणा की पारी को 111 रनों पर ढेर कर दिया.

अमित शुक्ला कौन हैं?

ये तो रही अमित शुक्ला के प्रदर्शन की बात लेकिन अब जानिए इस खिलाड़ी की कमाल कहानी. अमित शुक्ला ने 14 साल तक क्रिकेट की गेंद को हाथ तक नहीं लगाया था. लेकिन इसके बाद वो लखनऊ में इंडियन आर्मी के मैदान पर प्रैक्टिस करने लगे. अमित शुक्ला के पिता खुद सेना के जवान हैं, जिन्होंने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने में अहम भूमिका अदा की. अमित शुक्ला जब 18 साल के थे तो उन्हें मॉडलिंग का भी ऑफर मिला लेकिन इस खिलाड़ी ने क्रिकेटर बनना बेहतर समझा.