Amanjot Kaur: कारपेंटर की बेटी ने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में रचा इतिहास, भारत में पहली बार हुआ ये कमाल

India Women vs Sri Lanka Women: महिला वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को 47 ओवर में 270 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 57 रन अमनजोत कौर ने बनाए. इस खिलाड़ी ने महज 56 गेंदों में ये पारी खेली. उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला. बड़ी बात ये है कि अमनजोत ने ये पारी नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए खेली. उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 53 रन बनाए. इन दो अर्धशतकों के दम पर ही टीम इंडिया 269 रनों तक पहुंची. अमनजोत कौर ने ये बेहतरीन अर्धशतक लगाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, आइए आपको बताते हैं कि इस खिलाड़ी ने क्या कमाल किया है.

अमनजोत कौर का रिकॉर्ड

अमनजोत कौर ने नंबर 8 पर उतरकर पचास से ज्यादा रनों की पारी खेली है. वो महिला वर्ल्ड कप में भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाली पहली क्रिकेटर हैं. वैसे उनके पहले पूजा वस्त्राकर ने 2022 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ये कमाल किया था. उन्होंने उस मैच में 67 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वो मुकाबला माउंट माउंगनुई में था.

कारपेंटर की बेटी हैं अमनजोत

अमनजोत का जन्म मोहाली में 25 अगस्त, 2000 को हुआ था. उनके पिता भूपिंदर सिंह कारपेंटर हैं. अमनजोत का पहला बल्ला ही उन्होंने बनाया था. बड़ी बात ये है कि वो बेटी के क्रिकेट खेलने से नाराज होते थे लेकिन इस खिलाड़ी को उनकी दादी का सपोर्ट हासिल था. वैसे दिलचस्प बात ये है कि 15 साल की उम्र तक ये खिलाड़ी क्रिकेट ही नहीं फुटबॉल, हॉकी और हैंडबॉल भी लड़कों के साथ खेलती थी. इसके बाद उन्होंने नागेश गुप्ता की एकेडमी जॉइन की और वहां उनका बैट स्विंग कोच की नजरों में आया.

टीम इंडिया को ऐसे संभाला

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम ने 269 रन बनाए लेकिन एक समय ऐसा भी था जब भारत बड़ी मुश्किल में था. मंधाना 8 रन बनाकर आउट हो गई थीं और 26वें ओवर में इस टीम ने तीन विकेट गंवा दिए. जिसमें हरलील देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर जैसे नाम शामिल थे. ऋचा घोष भी 2 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन इसके बाद अमनजोत कौर ने दीप्ति के साथ शतकीय साझेदारी कर इतिहास रच दिया.