Alex Carey Father: दुनिथ वेलालागे के बाद अब इस क्रिकेटर के पिता का निधन, कैंसर ने ले ली जान

श्रीलंका के उभरते हुए क्रिकेटर दुनिथ वेलालागे को हाल ही में एक बड़ा झटका लगा था. दुनिथ वेलालागे के पिता सुरंगा वेलालागे ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ये घटना श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान घटी थी. जिसके चलते वेलालागे तुरंत ही घर वापस लौट गए थे, हालांकि, वह फिलहाल टीम के साथ ही हैं. इसी बीच एक और स्टार खिलाड़ी ने अपने पिता को खो दिया है. उनका कैंसर के खिलाफ लंबे संघर्ष के बाद निधन हो गया है.

स्टार खिलाड़ी के पिता का निधन

ऑस्ट्रेलिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को एक बड़ा व्यक्तिगत सदमा लगा है. उनके पिता गॉर्डन कैरी का निधन हो गया है, जो कैंसर के खिलाफ लड़ रहे थे. एलेक्स कैरी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने पिता के निधन की जानकारी दी. गॉर्डन कैरी को 2021 में क्रॉनिक लिम्फोसाइटिक ल्यूकेमिया (सीएलएल) और एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया (एएलएल) का पता चला था. इस बीमारी के कारण वह अपने बेटे के टेस्ट डेब्यू को भी मिस कर गए थे, जो दिसंबर 2021 में गाबा मैदान पर हुआ था.

Alex Carey (1)

एलेक्स कैरी के पिता का निधन. (फोटो- INSTAGRAM)

एलेक्स कैरी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए अपने पिता को भावुक श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने पिता के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, रेस्ट इन पीस पिताजी, मैं तुमसे प्यार करता हूं.’ एलेक्स कैरी को ये झटका ऐसे समय में लगा है जब उन्हें हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में जोश इंग्लिस की चोट के कारण शामिल किया गया है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच 1 अक्टूबर को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेला जाएगा. अभी यह साफ नहीं है कि एलेक्स इस दौरे पर जाएंगे या नहीं, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके निजी जीवन का सम्मान करते हुए कोई बयान नहीं दिया है.

एलेक्स कैरी का क्रिकेट करियर

एलेक्स कैरी इस समय ऑस्ट्रेलिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वह तीनों फॉर्मेट का हिस्सा हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक 43 टेस्ट, 83 वनडे और 39 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 4481 रन बनाए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं.