Ashes DRS Controversy: एशेज सीरीज में अगर बवाल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में एडिलेड में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद इंग्लैंड मैच रेफरी से शिकायत करने का मन बना चुकी है. दरअसल बवाल ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को विवादित तरीके से नॉट आउट देने को लेकर हुआ है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जब 72 रन पर था तो जॉश टंग की गेंद पर उनके खिलाफ कैच की अपील हुई. इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ और गेंदबाज टंग पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे कि कैरी आउट हैं लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया तो स्निको तकनीक के तहत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि गेंद कैरी के बल्ले तक पहुंचने से पहले ही स्निको में हरकत दिखी और जब गेंद बल्ले के पास से गई तो वहां कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया.
इंग्लैंड की टीम क्यों है नाराज
इंग्लैंड की टीम इसलिए नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि खराब स्निको तकनीक की वजह से उन्हें कैरी का विकेट नहीं मिला. बड़ी बात ये है कि कैरी ने भी यही माना कि उन्हें लगता है कि कुछ आवाज आई थी और उन्हें थोड़ी किस्मत का साथ मिला. यही नहीं इस सीरीज में जो कंपनी स्निको चला रही है उसने भी गड़बड़ी की बात स्वीकार कर ली है.
A Day Without Cheating is A Day Wasted for Australia. There was no way this wasn’t out. It’s 100 percent out. Australia uses low quality Ultraedge to do cheating. Once A Cheater, Forever A Cheater. Alex Carey should have walked off. Clear Cheating pic.twitter.com/2w8cjME4RS
— Aryan Goel (@Aryan42832Goel) December 17, 2025
स्निको ऑपरेटर से हुई गलती
बीबीजी स्पोर्ट्स कंपनी ने माना कि कैरी के मामले में जो स्निको में चूक हुई वो ऑपरेटर की गलती थी. इस कंपनी ने अपनी गलती मानी है और बताया कि ऑपरेटर ने स्निको की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्टंप माइक का गलत ऑडियो चुन लिया.
View this post on Instagram
अब इस तकनीकी गलती का नुकसान तो इंग्लैंड को ही हुआ क्योंकि इस घटना के बाद एलेक्स कैरी ने शतक लगा दिया. कैरी ने 106 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 326 रन बनाए. अगर कैरी आउट हो जाते तो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया 300 रन तक भी नहीं पहुंचता.