Alex Carey Controversy: एशेज में इंग्लैंड के साथ दिनदहाड़े बेईमानी? एलेक्स कैरी को नॉट आउट देने पर बवाल

Ashes DRS Controversy: एशेज सीरीज में अगर बवाल ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में एडिलेड में कुछ ऐसा हो गया जिसके बाद इंग्लैंड मैच रेफरी से शिकायत करने का मन बना चुकी है. दरअसल बवाल ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी को विवादित तरीके से नॉट आउट देने को लेकर हुआ है. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज जब 72 रन पर था तो जॉश टंग की गेंद पर उनके खिलाफ कैच की अपील हुई. इंग्लैंड के विकेटकीपर जेमी स्मिथ और गेंदबाज टंग पूरी तरह से कॉन्फिडेंट थे कि कैरी आउट हैं लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया तो स्निको तकनीक के तहत ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नॉट आउट दिया गया. दिलचस्प बात ये है कि गेंद कैरी के बल्ले तक पहुंचने से पहले ही स्निको में हरकत दिखी और जब गेंद बल्ले के पास से गई तो वहां कोई हरकत नहीं थी, जिसके बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया.

इंग्लैंड की टीम क्यों है नाराज

इंग्लैंड की टीम इसलिए नाराज है क्योंकि उसे लगता है कि खराब स्निको तकनीक की वजह से उन्हें कैरी का विकेट नहीं मिला. बड़ी बात ये है कि कैरी ने भी यही माना कि उन्हें लगता है कि कुछ आवाज आई थी और उन्हें थोड़ी किस्मत का साथ मिला. यही नहीं इस सीरीज में जो कंपनी स्निको चला रही है उसने भी गड़बड़ी की बात स्वीकार कर ली है.

स्निको ऑपरेटर से हुई गलती

बीबीजी स्पोर्ट्स कंपनी ने माना कि कैरी के मामले में जो स्निको में चूक हुई वो ऑपरेटर की गलती थी. इस कंपनी ने अपनी गलती मानी है और बताया कि ऑपरेटर ने स्निको की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए स्टंप माइक का गलत ऑडियो चुन लिया.

View this post on Instagram

A post shared by England’s Barmy Army (@englandsbarmyarmy)


अब इस तकनीकी गलती का नुकसान तो इंग्लैंड को ही हुआ क्योंकि इस घटना के बाद एलेक्स कैरी ने शतक लगा दिया. कैरी ने 106 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 326 रन बनाए. अगर कैरी आउट हो जाते तो हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया 300 रन तक भी नहीं पहुंचता.