जिस वक्त क्रिकेट की दुनिया का ध्यान सबसे ज्यादा सिडनी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के कमाल पर लगा हुआ था, उसी वक्त इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज अपना कहर बरपा रही थी. सिडनी में भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में तो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सिर्फ एक ही विकेट ले सके लेकिन इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की स्टार स्पिनर एलाना किंग ने ऐसा जाल बिछाया कि साउथ अफ्रीका की पूरी बैटिंग तहस-नहस हो गई. ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में एलाना किंग ने 7 ओवर में 7 विकेट लेकर इतिहास रच दिया और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 97 रन पर ढेर कर दिया.
(खबर अपडेट हो रही है)