India Playing Eleven – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर-4 राउंड में भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश से होगा। पाकिस्तान को हराकर आत्मविश्वास से भरी टीम इंडिया (Team India) इस मैच में कुछ अहम बदलाव कर सकती है। दरअसल, चर्चा यही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल और संजू सैमसन को बाहर बिठाकर अर्शदीप सिंह और जितेश शर्मा को इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) में शामिल कर सकते हैं।
बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल और संजू सैमसन
दरअसल, अक्षर पटेल को एशिया कप (Asia Cup) में ओमान के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी। फिर इसके बाद वह पूरी तरह फिट नज़र नहीं आए। ऐसे में शायद यही वजह रही कि पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में उन्होंने सिर्फ 1 ओवर ही फेंका और उसमें 8 रन दिए। लिहाज़ा ऐसे में टीम मैनेजमेंट नहीं चाहता कि उन्हें और रिस्क लेकर लंबे समय के लिए बाहर करना पड़े, इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ उनकी जगह टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) में किसी नए विकल्प को आज़माया जा सकता है।
Also Read – एशिया कप के बाद गौतम गंभीर की होगी टीम इंडिया से छुट्टी, वेस्टइंडीज़ टेस्ट सीरीज में ये दिग्गज होगा नया हेड कोच
दूसरी ओर, विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन भी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में पूरी तरह नाकाम रहे। आकड़ो के हिसाब से वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। लिहाज़ा, ऐसे अहम मुकाबले में लगातार योगदान न दे पाना उनके लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) में जगह बनाना मुश्किल कर सकता है। ऐसे में शायद इसी कारण मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताने का मन बनाया है।
अर्शदीप सिंह: गेंदबाजी में नया हथियार
तो वहीं अर्शदीप सिंह इस समय अपने करियर की बेहतरीन लय में हैं। आपको याद दिला दे हाल ही में उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और सिर्फ 64 पारियों में 100 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए। और तो और उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के हरिस रऊफ और बहरीन के रिजवान बट को पीछे छोड़ा।
इसे अलावा अर्शदीप की खासियत उनकी डेथ ओवर्स की सटीक गेंदबाजी और बाएं हाथ के विकल्प के तौर पर बैलेंस प्रदान करना है। साथ ही जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाजों के साथ मिलकर अर्शदीप भारत की गेंदबाजी को और धारदार बना सकते हैं। लिहाज़ा उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) में शामिल कर सकते हैं।
जितेश शर्मा: मिडिल ऑर्डर का पावर पैक फिनिशर
और आखिर में बता दे जितेश शर्मा ने आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में खुद को एक विस्फोटक फिनिशर के रूप में स्थापित किया है। 2025 आईपीएल (IPL) में उन्होंने एमएस धोनी (DHONI) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नंबर 6 पर 33 गेंदों में नाबाद 85 रन ठोके थे।
साथ ही उन्होंने T20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 9 मैचों में उन्होंने 100 रन बनाए हैं। लिहाज़ा उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाने की क्षमता बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) में मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती है। साथ ही हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के साथ मिलकर जितेश निचले क्रम को खतरनाक बना सकते हैं।
संछेप में
एशिया कप 2025 (Asia Cup) के सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) का इरादा बिना गलती के मैदान पर उतरने का होगा। क्यूंकि अक्षर पटेल की चोट और संजू सैमसन की खराब फॉर्म को देखते हुए अर्शदीप और जितेश को मौका मिलना लगभग तय है। ये बदलाव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing Eleven) को और ज्यादा संतुलन देंगे और खिताब की ओर कदम और मजबूत कर देंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
Also Read – Bangladesh के खिलाफ Team India की प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव, सूर्या, हार्दिक, बुमराह, कुलदीप….
FAQs
बांग्लादेश के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता?
इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप और जितेश क्यों शामिल किए जा रहे हैं?
The post Akshar-Sanju OUT Arshdeep-Jitesh IN, Bangladesh के खिलाफ मुकाबले के Team India Playing Eleven appeared first on khelja.