Ajinkya Rahane Century: 37 की उम्र में ऐसी बैटिंग…अजिंक्य रहाणे ने ठोका कमाल शतक

Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे का करियर भले ही ढलान पर हो लेकिन इस खिलाड़ी में अब भी रनों की भूख दिखाई दे रही है. रहाणे ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार शतक लगाया. केएससीए के थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में मुंबई की टीम मुश्किल में थी लेकिन अजिंक्य रहाणे ने 103 रनों की पारी खेल मैच ड्रॉ करा दिया. अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. दिलचस्प बात ये है कि रहाणे आउट भी नहीं हुए. शतक लगाने के बाद ये खिलाड़ी रिटायर्ड हर्ट हो गया. इस खिलाड़ी के अलावा प्रणव केला ने 116 गेंदों में 46 रन बनाए. मुशीर खान ने भी 43 रनों की पारी खेली. सुवेद पार्कर और हार्दिक तोमेरे ने भी मुंबई को मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका अदा की.

रंग में आए रहाणे

रहाणे का रंग में आना जरूरी था क्योंकि 37 साल का ये खिलाड़ी कुछ समय से खराब फॉर्म में था. उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए इस टूर्नामेंट में खेलने का फैसला किया. असम के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 66 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने ये शतक लगाकर अपने फॉर्म में होने का ऐलान कर दिया है. रहाणे की फॉर्म इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी के नए सीजन का आगाज हो रहा है और वहां ये खिलाड़ी कुछ बड़ी पारियां खेलना चाहेगा. मुंबई को 15 अक्टूबर से श्रीनगर के खिलाफ जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करना है.

पुजारा ने लिया संन्यास, अब रहाणे की बारी?

हाल ही में चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है और अब ऐसा लग रहा है कि अजिंक्य रहाणे भी जल्द ये ऐलान कर सकते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का ये आखिरी फर्स्ट क्लास सीजन हो सकता है. रहाणे फिलहाल आईपीएल में भी सक्रिय हैं. वो पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते नजर आए हालांकि उनकी लीडरशिप में केकेआर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. अगले सीजन रहाणे केकेआर के कप्तान बने रहेंगे या नहीं ये एक बड़ा सवाल बना हुआ है.