Aiden Markram Century: एडेन मार्करम ने ठोका तूफानी शतक, यशस्वी जायसवाल का रहा बड़ा हाथ

Aiden Markram: भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक लगाया. मार्करम का ये वनडे में चौथा शतक है और उनकी इस पारी में यशस्वी जायसवाल का बड़ा हाथ रहा. जायसवाल ने इस खिलाड़ी का आसान सा कैच छोड़ा था. मार्करम जब 53 रन पर थे जो जायसवाल ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर उनकी कैच ड्रॉप की थी. इसके बाद मार्करम ने शतक बनाने में देर नहीं की. बता दें मार्करम का ये बतौर ओपनर पहला शतक है और भारत के खिलाफ उन्होंने पहली बार वनडे में सेंचुरी जड़ी है.