Afghanistan Team: एशिया कप 2025 से बाहर होते ही अफगानिस्तान का बड़ा ऐलान, लिस्ट में बड़े-बड़े नाम

एशिया कप 2025 अफगानिस्तान की टीम के लिए कुछ खास नहीं रहा. अफगानिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई, जो किसी बड़े उलटफेर से कम नहीं था. वह सुपर-4 के लिए सबसे बड़े दावेदारों में से एक थी. हालांकि, टूर्नामेंट से बाहर होते ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आगे की तैयारी शुरू कर दी है और बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का ऐलान हो गया है.

अफगानिस्तान की टीम का ऐलान

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जाएगी, जिसमें तीन टी20 और तीन वनडे मुकाबले शामिल हैं. एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के बावजूद अफगान टीम अब नई ऊर्जा के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है, जो अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का हिस्सा होगा.

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आगाज 2 अक्टूबर से होगा. वहीं, दोनों टीमों के बीच 8 अक्टूबर से ODI सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, ऑलराउंडर्स गुलबदिन नैब और करीम जानत को टीम से बाहर रखा गया है. इनके अलावा, राशिद खान सिर्फ टी20 सीरीज का हिस्सा होंगे, जहां वह टीम की कमान संभालेंगे. दूसरी ओर वनडे सीरीज में टीम हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी में खेलेगी.

बांग्लादेश सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम

T20I स्क्वॉड: राशिद खान (कप्तान), इब्राहिम जादरान (उपकप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), सदीकुल्लाह अटल, वफियुल्लाह ताराखिल, दरवेश रासूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मजीब उल रहमान, बशीर अहमद, फरीद अहमद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई.

ODI स्क्वाड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलिखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सदीकुल्लाह अटल, दरवेश रासूली, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, रशिद खान, नंग्याल खरोती, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद, मोहम्मद सलीम साफी.