AFG vs WI: जहां दागी गईं 45 मिसाइलें, वहां है इब्राहिम जादरान का घर, अफगानिस्तान को जिताने में तोड़े 2 रिकॉर्ड

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर सभी टीमों की तैयारियां शुरू है. लगभग हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलकर मैच प्रैक्टिस कर रही है. अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई T20 सीरीज भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसका पहला मैच 19 जनवरी को दुबई में खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 38 रन से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वेस्टइंडीज को हराने में इब्राहिम जादरान की भूमिका सबसे अहम रही, जो अफगानिस्तान में उस जगह से आते हैं, जो कभी 45 मिसाइलों के बरसने से आधा तबाह गया था.

जादरान के होम टाउन पर जब बरसीं 45 मिसाइलें

अब आप सोच रहे होंगे कि इब्राहिम जादरान, अफगानिस्तान में ताल्लुक कहां से रखते हैं? उनका घर खोस्त में है, जो कि काबुल से 150 किलोमीटर दूर एक छोटा सा शहर है. साल 1988 में अलकायदा ने जब अफ्रीकी दूतावास पर हमला किया तो इसी खोस्त इलाके में 45 मिसाइलें दागी गई थी. मिसाइल हमले की वजह से तब आधा खोस्त बर्बाद हो गया था. सोवियत संघ के अफगानिस्तान से जाने के बाद भी खोस्त ओसामा का अड्डा भी बना रहा.

वेस्टइंडीज को हराने में जादरान की बड़ी भूमिका

इब्राहिम जादरान ने सीरीज के पहले T20I में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ अफगानिस्तान की जीत की डफली नहीं बजाई बल्कि 2 बड़े रिकॉर्ड भी तोड़ डाले. इस काम में उन्हें अपने साथी खिलाड़ी डार्विस रसूली का भी पूरा साथ मिला. सबसे खास बात ये रही कि इन दोनों ही खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले T20I में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली. नतीजा, ये हुआ कि अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए.

इब्राहिम जादरान ने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा

इब्राहिम जादरान आखिर तक नाबाद रहे और 56 गेंदों में 87 रन बनाए. 155.35 की स्ट्राइक रेट से खेली उनकी इस इनिंग में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. ये इब्राहिम जादरान के T20I करियर का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके अलावा ये उनके बल्ले से T20 इंटरनेशनल में निकला लगातार चौथा अर्धशतक भी है. इसी के साथ वो अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 14 अर्धशतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा है.

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया

जादरान के अलावा डार्विस रसूली ने भी 59 गेंदों पर 84 रन की पारी खेलते हुए अपने T20 इंटरनेशनल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रसूली ने जादरान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप की जो कि टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान की तरफ से इस विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मामले में उन्होंने असगर अफगान और हजरतुल्लाह जजई की पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा.

वेस्टइंडीज को हराया

अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 182 रन का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी.