Afghanistan vs Sri Lanka: एशिया कप 2025 के 11वें मैच में अफगानिस्तान का सामना श्रीलंका से हो रहा है। अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में एक ऐसा लम्हा आया जब अफगान कप्तान राशिद खान के रिएक्शन से अंपायर भी हैरान हो गए।
आमतौर पर बल्लेबाज DRS तब लेते हैं जब वो LBW या कैच आउट दिए गए हों, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच में राशिद बोल्ड हो गए और अंपायर से DRS की मांग कर दी।
ये दिलचस्प नजारा अफगानिस्तान की बैटिंग पारी के 18वें ओवर में देखने को मिला। राशिद खान 24 रन बनाकर खेल रहे थे और अपनी टीम के लिए आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाना चाहते थे। नुवान तुषारा की गेंद पर वो चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए।
बोल्ड हुए फिर भी मांगा DRS
दरअसल, श्रीलंकाई पेसर नुवान तुषारा की गेंद पहले राशिद खान के पैड पर लगी। अफगानिस्तान के कप्तान को लगा कि अंपायर ने उन्हें LBW दिया है और इसी कन्फ्यूजन में उन्होंने बल्ले से DRS लेने की मांग कर दी। अंपायर ये देखकर हैरान हो गए और उन्होंने भी इशारों में कहा कि अरे आप बोल्ड हुए हैं… रिव्यू क्यों मांग रहे हैं। इसके बाद राशिद खान ने पीछे मुड़कर देखा तो गिल्लियां बिखरी हुई थी और उन्हें निराशा होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ये ड्रामा देखकर श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा भी अपनी हंसी नहीं रोक सके।
मोहम्मद नबी ने आखिरी ओवर में जड़े 5 छक्के
राशिद खान के आउट होने के बाद अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने मोर्चा संभाला और उन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर सनसनी मचा दी। नबी ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़े। उन्होंने 272.73 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 22 गेंदों पर 60 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और अफगानिस्तान का स्कोर 169 रन तक पहुंचाया। मोहम्मद नबी T20I में अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने एशिया कप 2025 में ही हॉन्ग कॉन्ग चीन के खिलाफ 20 गेंदों पर ये कारनामा किया था।