Afghanistan vs Bangladesh: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20I सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. बांग्लादेश ने 3 मैचों की T20 सीरीज को 3-0 से जीता. ये पहली बार है जब शारजाह में खेली किसी T20I सीरीज में बांग्लादेश ने क्लीन स्वीप किया है. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 5 अक्टूबर को खेले तीसरे T20I में 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में अपनी क्लीन स्वीप की स्क्रिप्ट लिखी. इससे पहले बांग्लादेश ने 2 अक्टूबर को खेले सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं 3 अक्टूबर को खेले T20 सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराया था.
बांग्लादेश ने लगाई ये ‘हैट्रिक’
अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेली T20I सीरीज की सबसे खास बात ये रही कि इसमें बांग्लादेश ने सफल रनचेज की हैट्रिक लगाई. मतलब उसने सीरीज के तीनों मुकाबले रन चेज करते हुए जीते. पहला मैच उसने 8 गेंद पहले ही रनचेज में जीता था. फिर दूसरे T20 में रनचेज करते हुए उसने 5 गेंद पहले जीत की कहानी लिखी. और, अब तीसरे और आखिरी T20I में उसने पूरे 12 गेंद बचे रहते हुए सफल रनचेज किया.
अफगानिस्तान से दूसरी बार ऐसे जीती T20 सीरीज
बांग्लादेश ने T20I सीरीज में रनचेज की सफल हैट्रिक तो लगाई ही, उसके अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी बार T20I सीरीज में क्लीन स्वीप भी किया. जी हां, बांग्लादेश का शारजाह में खेली T20 सीरीज में ये पहला क्लीन स्वीप भले ही हो लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ ओवरऑल दूसरा है. इससे पहले उसने साल 2023 में अफगानिस्तान को 2 T20I की सीरीज में 2-0 से हराया था.
बांग्लादेश की जीत के हीरो
T20I सीरीज में अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के दूसरे क्लीन स्वीप के हीरो एक तो सैफ हसन बने, जिन्होंने तीसरे और आखिरी T20I में 7 छक्के लगाने के साथ 38 गेंदों में 64 रन बनाए और नाबाद रहे. मतलब उन्होंने टीमों को आखिरी T20I में जीत दिलाकर ही दम लिया.आखिरी T20I में नाबाद 64 रन के साथ उन्होंने सीरीज के 3 मैचों में 9 छक्के के साथ कुल 82 रन बनाए. सैफ हसन इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज रहे. उनके अलावा दूसरे हीरो नसुम अहमद बने, जो गेंद से 5 विकेट चटकाते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज बने.
T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 143 रन बनाए थे. जवाब में 144 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने 4 विकेट खोकर 18 ओवर में हासिल कर लिया. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच अब वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो कि 8 अक्टूबर से शुरू होगी.