अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में दमदार खेल दिखाते हुए 81 रनों से जीत हासिल की. इस जीत के साथ मेजबान टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. ये मैच काफी लो स्कोरिंग रहा. दोनों टीमें मिलकर भी पूरे मुकाबले में 300 रन नहीं बना सकीं. खास बात ये रही कि अफगानिस्तान की टीम 200 से कम रन बनाकर भी टारगेट को डिफेंड करने में कामयाब रही, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
राशिद खान की जादुई गेंदबाजी
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम कुछ खास नहीं कर सकी और 44.5 ओवर में 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. ऐसे में बांग्लादेश के लिए ये टारगेट काफी आसान माना जा रहा था. लेकिन स्टार स्पिनर राशिद खान की फिरकी ने पूरे मुकाबले को ही बदलकर रख दिया. 191 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने बिना खाता खोले ही अपना पहला विकेट गंवा दिया. इस झटके से टीम पूरे ही मैच में नहीं उभर सकी. राशिद खान इस मुकाबले में कुल 5 विकेट चटकाने में कामयाब रहे.
राशिद खान ने इस मैच में 8.3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर अपना पंजा खोला. खास बात ये रही कि राशिद खान ने कुल 38 डॉट गेंदें फेंकी. उन्होंने सिर्फ 2 की इकॉनमी से रन खर्च किए, जिसने बांग्लादेश को चारों खाने चित कर दिया. राशिद ने इस दौरान तौहीद हृदॉय, नूरुल हसन, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन और तनवीर इस्लाम को अपना शिकार बनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने एक और में 3 विकेट चटकाने का कारनामा भी किया. जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 28.3 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने 81 रनों से ये मैच अपने नाम किया.
इब्राहिम जादरान की मैच विनिंग पारी
इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने एक कमाल की पारी खेली. इस लो स्कोरिंग मैच में उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यानी उन्होंने टीम के लगभग आधे रन अकेले बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.