AFG vs BAN: 200 रन से हारा बांग्लादेश, 213 रन ठोकने वाला बना हीरो, अफगानिस्तान ने जीती लगातार 5वीं वनडे सीरीज

Afghanistan vs Bangladesh: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीत ली है. उसने 3 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया. अफगानिस्तान ने अबू धाबी में 14 अक्टूबर को खेले आखिरी मुकाबले को अपने नाम करते ही सीरीज में बांग्लादेश के सफाए पर मुहर लगा दी. अफगानिस्तान की ये लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत रही. सीरीज के आखिरी वनडे में बांग्लादेश की हार का अंतर ही 200 रन का रहा. अबू धाबी में खेले वनडे में इससे पहले किसी भी टीम को इतने रनों के अंतर से हार का सामना नहीं करना पड़ा. ये अफगानिस्तान की भी वनडे में रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत रही. इससे पहले उसने जिम्बाब्वे को दिसंबर 2024 में 234 रन से हराया था.

213 रन ठोकने वाला बना हीरो

अफगानिस्तान को लगातार 5वीं वनडे सीरीज जिताने में इब्राहिम जादरान की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने सीरीज में अकेले ही 213 रन कूटे. ये रन उन्होंने सीरीज में खेले 3 मैचों में 71 की औसत के साथ 14 चौके और 3 छक्के की मदद से बनाए. इस सीरीज में जादरान 2 बार अपने शतक से चूके और दोनों ही बार उनके चूकने का अंतर 5 रन का रहा. उन्होंने सीरीज के दूसरे और तीसरे वनडे में 95-95 रन की पारी खेली.

बांग्लादेश के लिए काल बने बिलाल

अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे जिताने में इब्राहिम जादरान के 95 रनों की तो भूमिका रही. वो अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे. उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 62 रन बनाए. अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 293 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश के लिए अफगान टीम के गेंदबाज बिलाल शामी गले की हड्डी बन गए. उन्होंने उनकी राह में अपनी गेंदों का ऐसा रोड़ा अटकाया कि जीत का सफर तय करना ही पहाड़ जैसा काम बन गया.

10 बल्लेबाजों ने 10 रन नहीं बनाए, 200 रन से हार

बिलाल शामी और राशिद खान की गेंदों का बांग्लादेश पर ऐसा असर हुआ कि उनके 11 में से 10 बल्लेबाजों के लिए 10 रन बनाना भी मुश्किल हो गया. मतलब वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बांग्लादेश की ओर से सिर्फ उसके एक ओपनर सैफ हसन ने 43 रन की पारी खेली. 50 ओवर की इनिंग में बांग्लादेश की पूरी टीम सिर्फ 27.1 ओवर ही खेल सकी. उन्होंने सिर्फ 93 रन बनाए और इस तरह 200 रन से मुकाबला हार गए.

बिलाल और राशिद ने मिलकर क्या किया?

सीरीज के तीसरे वनडे में बांग्लादेश की इस बदहाल हालत के जिम्मेदार पहले तो बिलाल शामी रहे, जिन्होंने 7.1 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट लिए. वो बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले तीसरे अफगान गेंदबाज हैं. उनके अलावा राशिद खान की फिरकी ने भी बांग्लादेश को कम नहीं उलझाया. उन्होंने 6 ओवर में 12 रन देक 3 विकेट चटकाए.

अफगानिस्तान ने जीती लगातार 5वीं वनडे सीरीज

बांग्लादेश का 3 मैचों में क्लीन स्वीप कर अफगानिस्तान ने अपनी लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीती है. उन 5 सीरीज के दौरान ये दूसरी बार है, जब उसने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है. बांग्लादेश के अलावा उसने एक बार आयरलैंड, एक बार साउथ अफ्रीका और एक बार जिम्बाब्वे को हराया है.