AFG vs BAN: राशिद खान की वनडे में ‘डबल सेंचुरी’, बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास, अफगानिस्तान ने 1-0 से बनाई बढ़त

Afghanistan vs Bangladesh, 1st ODI: अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत धमाकेदार की है. पहले वनडे में राशिद खान की डबल सेंचुरी से लेकर अफगानिस्तान की जीत तक सबकुछ देखने को मिला. नतीजा, ये हुआ कि T20 सीरीज 0-2 से हारने के बाद अफगानिस्तान ने अब 3 वनडे की सीरीज में 1-0 की बेजोड़ बढ़त ले ली है. अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 8 अक्टूबर को आबू धाबी में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम यानी कि अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

राशिद खान का वनडे में ‘दोहरा शतक’

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले पहले वनडे की सबसे खास बात राशिद खान की डबल सेंचुरी रही. वनडे में ऐसा करने वाले वो अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने. अब आप अगर सोच रहे हैं कि राशिद खान ने वनडे में डबल सेंचुरी बल्ले से पूरी की है तो ऐसा नहीं है. ये वनडे की एक इनिंग में जोड़े एक-एक रन से तैयारी हुई डबल सेंचुरी नहीं बल्कि वनडे करियर में उनके विकेटों का पूरा हुआ दोहरा शतक है.

बांग्लादेश के खिलाफ ऐसे रचा इतिहास

राशिद खान ने अपने 10 साल के वनडे करियर में 115 मैचों की 107वीं पारी में ये कमाल किया. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी प्रदर्शन के दौरान पहला विकेट लेते ही उनके वनडे इंटरनेशनल में 200 विकेट पूरे हो गए. बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से पहले राशिद खान के विकेटों की संख्या 114 मैच की 106 पारी में 199 विकेट थी. लेकिन, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के बाद अब उनके 202 विकेट हो गए हैं.

बांग्लादेश को हराकर अफगानिस्तान ने बनाई सीरीज में बढ़त

पहले वनडे में बांग्लादेश की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई. उसने 221 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया. सबसे ज्यादा 60 रन कप्तान मेहदी हसन ने बनाए तो तौहीद ह्दय ने 56 रन की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान के अलावा अजमतुल्लाह ओमरजई ने भी 3 विकेट लिए.

अब अफगानिस्तान के सामने 222 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए उसके ओपनर रहमनुल्लाह गुरबाज ने शानदार 50 रन बनाए. उनके अलावा रहमत शाह ने भी 50 रन की पारी खेली. गेंद से 3 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई ने बल्ले से भी हाथ खोले और 44 गेंदों में 40 रन बनाए और अफगानिस्तान को जीत की दहलीज पार कराने में अहम भूमिका निभाई. अफगानिस्तान ने 17 गेंद पहले ही लक्ष्य भेद दिया और मुकाबला अपने नाम कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. अजमतुल्लाह ओमरजई को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.