AFG vs BAN: एक बल्लेबाज को कराया रन आउट, फिर खुद भी करने जा रहा था वही गलती, ऐसे बचा अफगानिस्तान का ये बल्लेबाज

Afghanistan vs Bangladesh, 1st T20I: एशिया कप 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पहले ही दौर से बाहर होने वाली अफगानिस्तान की टीम की हार का सिलसिला लगातार जारी है. उसने हार की हैट्रिक लगा ली है. बांग्लादेश के खिलाफ 3 T20I मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान के एक खिलाड़ी ने एक ऐसी गलती कर दी, जो टीम पर काफी भारी पड़ी. उन्होंने एक बल्लेबाज को रन आउट करा दिया और फिर खुद भी वही गलती दोहराने जा रहे थे.

रहमानुल्लाह गुरबाज ने क्या की गलती?

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3T20I मैचों की सीरीज शारजाह में खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बल्लेबाजी तो अच्छी की, लेकिन उन्होंने अपने ही बल्लेबाज को रन आउट कराकर टीम को भारी नुकसान भी पहुंचा दिया. ये सब हुआ अफगानिस्तान की पारी के दौरान 5वें ओवर में.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज ने हल्के हाथ से शॉट खेलकर दौड़ पड़े. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े दरवेश रसूली ने पहले उन्हें मना किया, लेकिन तब तक गुरबाज नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच चुके थे. इसके बाद रसूली ने तेज दौड़ लगाकर स्ट्राइक एंड पर पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तब तक जाकिर अली गिल्लियां बिखेर चुके थे. इस तरह दरवेश रसूली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके अगली गेंद पर गुरबाज फिर वही गलती दोहराने जा रहे थे.

View this post on Instagram

A post shared by FanCode (@fancode)

बाल-बाल बचे गुरबाज

दरवेश रसूली के आउट होने के बाद मोहम्मद इशाक बल्लेबाजी करने के लिए आए. मुस्तफिजुर रहमान की तीसरी गेंद पर उन्होंने शॉट खेला. इस पर गुरबाज नॉन स्टाइक एंड से दौड़ पड़े, लेकिन इशाक ने उन्हें लौटने को कह दिया. गुरबाज तेजी से पलटे और डाइव लगाते हुए नॉन स्ट्राइक एंड पर पहुंच गए. हालांकि अगर डायरेक्ट थ्रो लगता तो गुरबाज भी पवेलियन लौट जाते.

इस मैच में गुरबाज ने 31 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 6 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.