Adithya Ashok: हाथ में रजनीकांत वाला टैटू, CSK एकेडमी में ट्रेनिंग, कौन हैं न्यूजीलैंड की टीम का नया हिंदुस्तानी?

दीपक पटेल, जीतन पटेल, ईश सोढ़ी, एजाज पटेल और रचिन रवींद्र. ये सभी वो नाम हैं, जिन्होंने भारतीय विरासत का होकर भी न्यूजीलैंड क्रिकेट के जरिए दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. अब इसमें ही एक नया नाम जुड़ने जा रहा है- आदित्य अशोक. भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में 11 जनवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा और इसमें आदित्य अशोक एक खास आकर्षण हो सकते हैं. भारतीय मूल के इस कीवी खिलाड़ी को लेकर भी उत्सुकता है और वो खुद भी भारत में खुद को साबित करने के लिए बेकरार हैं.

भारत में पैदाइश, न्यूजीलैंड में क्रिकेट

23 साल के लेग स्पिनर आदित्य अशोक ने वैसे तो 2023 में ही न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल डेब्यू कर लिया था लेकिन अब तक उन्हें वो पहचान नहीं मिली थी. भारत का ये दौरा उनको इंटरनेशनल क्रिकेट और खास तौर पर ग्लोबल क्रिकेट के सबसे बड़े फैनबेस और मार्केट में पहचान दिला सकता है. इसकी वजह उनका भारतीय कनेक्शन है क्योंकि बतौर इंटरनेशनल क्रिकेटर, वो पहली बार उस देश में खेलने जा रहे हैं, जहां उनका जन्म हुआ था.

तमिलनाडु के वेल्लोर में सितंबर 2002 को जन्मे आदित्य अशोक जब सिर्फ 4 साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था. यानि उनका क्रिकेट का पूरा सफर न्यूजीलैंड से ही शुरू हुआ, जहां उन्होंने इस टीम के लिए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. वो 2020 के उस अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे, जिसमें भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल जैसे भविष्य का स्टार खेल रहा था. जायसवाल ने तो उसके बाद से IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को स्थापित कर दिया है लेकिन अशोक फिलहाल वो मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं. ये दौरा उनके इस सपने को पूरा कर सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by Adi Ashok (@adishok5)

रजनीकांत वाला टैटू और CSK कनेक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अशोक तमिल फिल्मों के सबसे बड़े सुपरस्टार रजनीकांत के फैन हैं और इसलिए अपने दाएं हाथ में उन्होंने रजनी की फिल्म का एक तमिल डायलॉग टैटू के रूप में छपवाया है. इस डायलॉग का हिंदी में अर्थ है- “मेरा तरीका एक अलग तरीका है.” तेज गेंदबाजों की धरती न्यूजीलैंड में स्पिनर के लिए अपनी छाप छोड़ना आसान नहीं है लेकिन पिछले कई भारतीय मूल के स्पिनर्स की तरह अशोक भी अपनी जगह बनाने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स एकेडमी में भी काफी वक्त बिताया.

PTI को दिए एक इंटरव्यू में अशोक ने इस बारे में बताया और अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने स्पिन बॉलिंग को लेकर काफी कुछ सीखा. अशोक ने बताया, “मैं खुशकिस्मत था, जो मुझे (CSK एकेडमी में) सीखने का अवसर मिला…हमें काफी कुछ जानकारी यहां मिली, जिससे हमने सीखा और ये काफी मजेदार था. जैसे कि काली मिट्टी और लाल मिट्टी की पिच कैसे बर्ताव करती हैं. मेरे लिए ये सबसे अहम था और इससे मैं एक क्रिकेटर के तौर पर अपनी लाइब्रेरी तैयार कर रहा हूं, जो सबसे अहम है.”

कैसा है आदित्य अशोक का करियर?

आदित्य अशोक ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे और टी20 मिलाकर 3 मैच खेले हैं और 2 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन इससे बेहतर ही है. उन्होंने 23 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 78 विकेट हासिल किए हैं. वहीं 39 लिस्ट ए मैच में वो 52 शिकार कर चुके हैं. इसके अलावा 32 टी20 मैच में वो 31 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं.