Abhishek Sharma Sixes Record: अभिषेक शर्मा जब मैदान पर उतरते हैं तो छक्के-चौकों की गारंटी है और एक बार फिर इस बल्लेबाज ने यही कर दिखाया. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोका और इस दौरान उनके बल्ले से छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर पचास छक्के लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है. यही नहीं उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ एक स्पेशल शतक भी लगा दिया है.
अभिषेक शर्मा की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग
अभिषेक शर्मा ने दुबई में खेले गए मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. पावरप्ले में ये खिलाड़ी शुरुआत में थोड़ा संभलकर खेला लेकिन सेट होते ही अभिषेक ने छक्के-चौकों की बरसात करते हुए महज 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया. इस दौरान अभिषेक ने 4 छक्के भी लगाए. दूसरा छक्का लगाते ही अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंदों पर पचास छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बना दिया. अभिषेक ने महज 331 गेंदों में पचास टी20 छक्के लगाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ एविन लुईस के नाम था जिन्होंने 366 गेंदों में ये कमाल किया था.
शुभमन गिल के साथ शतकीय साझेदारी
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलकर भी एक रिकॉर्ड बनाया. शर्मा ने गिल के साथ मिलकर 105 रनों की साझेदारी की. दोनों ने महज 59 गेंदों में इतने रन बनाए. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ ये भारत की ओर से सबसे बड़ी और पहली शतकीय साझेदारी है. हालांकि इस साझेदारी में शुभमन गिल अर्धशतक नहीं लगा पाए. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 47 रन बनाकर बोल्ड हो गया. लेकिन फिर भी गिल और शर्मा ने मिलकर टीम इंडिया की जीत की नींव तैयार की.