Abhishek Sharma vs Vaibhav Suryavanshi: अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी, हो गया फैसला!

Vaibhav Suryavanshi vs Abhishek Sharma Batting: एक तरफ अभिषेक शर्मा हैं, जिन्होंने एशिया कप 2025 के पिछले मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की बड़ी बेदर्दी से पिटाई की. और, दूसरी ओर हैं वैभव सूर्यवंशी, IPL 2025 में 35 गेंदों पर शतक जड़ने के बाद अंडर 19 लेवल पर जिनके बल्ले का प्रहार किसी के रोके नहीं रुक रहा. फिलहाल, वैभव ऑस्ट्रेलिया में और अभिषेक UAE में खेल रहे हैं. मगर बड़ा सवाल ये है कि इन दोनों में ज्यादा खतरनाक कौन है? तो उसका भी फैसला हो चुका है, जिसके मुताबिक अभिषेक और वैभव में कोई ज्यादा अंतर नहीं है.

वैभव और अभिषेक में बस इस चीज का फर्क

अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी और अभिषेक शर्मा के बीच का वो मामूली सा अंतर आंका किसने? तो उसे परखने वाले हैं वैभव सूर्यवंशी के ही बचपन के कोच मनीष ओझा. TV9 हिंदी से खास बातचीत में मनीष ओझा ने बताया कि दोनों के बीच बस इतने का फर्क है कि एक थोड़ा ज्यादा मैच्योर है और दूसरा उससे कम. उन्होंने कहा कि वैभव और अभिषेक के बीच बस मैच्योरिटी का फर्क है.

‘अभिषेक से ज्यादा वैभव की बैटिंग में आक्रामकता’

मनीष ओझा के मुताबिक वैभल सूर्यवंशी के मुकाबले अभिषेक शर्मा मैच्योर इसलिए ज्यादा हैं क्योंकि उनके पास इंटरनेशनल अनुभव है. लेकिन, दोनों को आक्रमकता के तराजू पर तौलेंगे तो फिर वैभव सूर्यवंशी आगे खड़े नजर आएंगे. उन्होंने कहा कि वैभव सूर्यवंशी में जब उतनी मैच्योरिटी आ जाएगी तो आक्रामक तो वो रहेंगे ही ज्यादा, उसका एक बड़ा फायदा ये होता उन्हें दिख सकता है कि उनके स्किल्स और ज्यादा डेवलप हो जाएंगे.

काबिलियत भी अभिषेक से ज्यादा वैभव सूर्यवंशी में

मनीष ओझा ने आगे बताया कि वैभव सूर्यवंशी जब एक बार आक्रामक होते है तो फिर वो रुकते नहीं है. उनका टारगेट फिर हर गेंद को हिट करने का होता है. जबकि अभिषेक शर्मा के साथ ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप काबिलियत क बात करेंगे तो मेरे विचार से वो अभिषेक शर्मा से ज्यादा वैभव सूर्यवंशी में है.

वैभव या अभिषेक… स्ट्राइक रेट में फर्क दिखता है

कोच मनीष ओझा ने जो कहा, उसे वैभव सूर्यवंशी और अभिषेक शर्मा के स्ट्राइक रेट को देखकर भी समझा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैभव, अभिषेक से ज्यादा आक्रामक हैं. अब अगर T20 में दोनों खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट देखें तो वाकई बड़ा फर्क दिखता है. वैभव का T20 स्ट्राइक रेट जहां 207.03 का है, वहीं अभिषेक शर्मा 167.67 की स्ट्राइक रेट से ही T20 में रन बना सके हैं.