Abhishek Sharma Sister Wedding: बहन की शादी में शामिल नहीं होंगे अभिषेक शर्मा, सामने आई बड़ी वजह

Abhishek Sharma Sister Wedding: एशिया कप 2025 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अब ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने में बिजी हो गए हैं. हालांकि उनको पहले वनडे मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन वो कानपुर में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस बीच शुक्रवार, 3 अक्टूबर को उनकी बहन कोमल शर्मा की शादी अमृतसर में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक शर्मा इस शादी में शिरकत करने की संभावना बहुत कम है. इस शादी समारोह में कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है.

अभिषेक शादी में क्यों नहीं होंगे शामिल?

अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा की शादी लुधियाना के मशहूर बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखने वाले लविश ओबराय से हो रही है. ये शादी अमृतसर में 3 अक्टूबर को होगी. इसी दिन भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए का मुकाबला भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी वजह से अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में शामिल होने की संभावना बहुत कम है.

इसके अलावा कोई भी क्रिकेटर इस शादी समारोह में शामिल नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मैच के अलावा टीम इंडिया अहमदाबाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने में बिजी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इस समारोह में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा और भी कई मशहूर हस्तियों के आने की संभावना जताई जा रही है. इस दौरान मीडिया की एंट्री बंद है.

जब अभिषेक शर्मा ने किया था डांस

हालांकि अभिषेक शर्मा ने 30 सितंबर को अपनी बहन की शगुन की रस्म में खूब डांस किए थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह भी मौजूद थे.

इस दौरान अभिषेक शर्मा ने कहा था कि मेरी बहन कोमल मेरे लिए बहुत लकी है. इस बार उसने शादी का गिफ्ट एशिया कप मांगा था और मैंने उसकी ये इच्छा पूरी कर दी. शादी के बाद भी हमारा भाई-बहन का रिश्ता ऐसे ही बना रहेगा. शगुन की रस्म के दौरान अभिषेक शर्मा की बहन लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थी.अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था.