टीम इंडिया में ‘हिटमैन’ का रुतबा और उपाधि तो अभी तक सिर्फ रोहित शर्मा के नाम है. पिछले कई सालों से बड़ी-बड़ी पारियां खेलने और छक्कों की झड़ी लगाने के कारण उन्हें ये टाइटल मिला है. मगर अब उनकी ही तरह ताबड़तोड़ छक्के बरसा रहे अभिषेक शर्मा नए ‘हिटमैन’ के रूप में उभर रहे हैं. अगर किसी को थोड़ा भी शक हो तो अभिषेक ने एक नया रिकॉर्ड बनाकर इसको साबित कर दिया है. अभिषेक टी20 क्रिकेट में एक साल में 100 से ज्यादा छक्के जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विस्फोटक बैटिंग कर सुर्खियां बटोरने वाले अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ छक्के बरसाने के कारण पूरी दुनिया में पहचान बनाई थी. इसका ही असर था कि उन्हें टीम इंडिया में भी मौका मिला और उसके बाद से ही बाएं हाथ के इस युवा ओपनर को रोकना मुश्किल हो गया है. भारत से लेकर साउथ अफ्रीका, यूएई और ऑस्ट्रेलिया तक टी20 क्रिकेट में अभिषेक की रिकॉर्डतोड़ बैटिंग के गवाह बन चुके हैं.
साल में 100 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय
पहले ही तूफानी शतक और सबसे तेज एक हजार टी20 इंटरनेशनल रन जैसे बड़े रिकॉर्ड बना चुके अभिषेक ने अब एक नया इतिहास रचा है. अभिषेक ने 2025 में टी20 फॉर्मेट में 100 से ज्यादा छक्के जमाते हुए रिकॉर्ड कायम कर दिया. उन्होंने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में 6 दिसंबर को सर्विसेज के साथ मुकाबले में पंजाब की ओर से ओपनिंग करते हुए 3 छक्के जमाए. इसके साथ ही 2025 में सिर्फ 36 टी20 पारियों में अभिषेक के नाम 101 छक्के हो गए और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
अभिषेक ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने 2024 में टी20 क्रिकेट में कुल 87 छक्के जमाए थे, जो भारत की ओर से एक साल में सबसे ज्यादा थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 2022 में 85 छक्के जमाए थे. जहां तक वर्ल्ड रिकॉर्ड का सवाल है तो इस मामले में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन सबसे ऊपर हैं. पूरन ने 2024 में टी20 क्रिकेट में कुल 170 छक्के जमाए थे. वहीं वेस्टइंडीज के ही महान बल्लेबाज क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 6 बार एक साल में 100 से ज्यादा छक्के जमाए हैं.
IPL से SMAT तक अभिषेक ने बरसाए छक्के
अगर बात करें अभिषेक के छक्कों की तो उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल 47 छक्के जमाए हैं. भारतीय ओपनर ने सिर्फ 17 पारियों में 47 छक्के इस साल जड़े हैं. इसके अलावा IPL 2025 में उन्होंने 14 पारियों में 28 छक्के जमाए थे. इस तरह टी20 इंटरनेशनल और आईपीएल में 75 छक्के जमाने के बाद अभिषेक ने बचे हुए 26 छक्के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जमा दिए. यहां पंजाब के कप्तान ने 6 पारियों में ही 26 छक्के जमाते हुए 100 छक्कों का बैरियर भी तोड़ दिया.