Abhishek Sharma Record: अभिषेक शर्मा ने T20I में ठोके सबसे तेज 1000 रन, सिर्फ इतनी गेंदों में बने नंबर-1 बल्लेबाज

Abhishek Sharma Record: भारत के T20I टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी T20I मैच के दौरान अपने 1000 हजार रन पूरे कर लिए. इस दौरान वो सबसे कम गेंदों पर एक हजार रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस दौरान अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड को पीछे छोड़ दिया. हालांकि वो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहे.

अभिषेक ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के बल्ले से रनों की बारिश रुक नहीं रही है. इस दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. अभिषेक अब गेंदों के हिसाब से T20I में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड को टॉप पोजिशन से हटा दिया है. अभिषेक शर्मा पारियों के हिसाब से T20I में 1000 रन बनाने वाले पांचवें सबसे तेज बल्लेबाज भी बने हैं.

टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज ने T20I में 528 गेंदों में 1000 रन पूरे किए. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टिम डेविड हैं. उन्होंने 569 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं. उन्होंने 573 गेंदों में ये कमाल किया है. इस सूची में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल सॉल्ट हैं. उन्होंने 599 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 604 गेंदों में एक हजार रन बनाए हैं.

विराट कोहली का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने ये मुकाम केवल 28 पारियों में हासिल किया है और ऐसा करने वाले भारतीयों की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. इस सूची में टॉप पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. तीसरे नंबर पर केएल राहुल हैं. उन्होंने 1000 रन पूरे करने के लिए 29 पारियां खेली थी. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं. उन्होंने 31 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. पांचवें नंबर पर दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मौजूद हैं. उन्होंने 40 पारियों में 1000 रन बनाए थे.