Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न में मचाया कोहराम, गिरते विकेटों के बीच पहली बार ठोकी ऐसी फिफ्टी

IND vs AUS 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में फेल होने वाले युवा भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने दूसरे मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जमा दिया. मेलबर्न में टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अभिषेक ने सिर्फ 23 गेंदों में अपना छठा अर्धशतक जमा दिया. अभिषेक की ये पारी इसलिए खास थी क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया था. भारतीय टीम ने सिर्फ 49 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे और इसके बावजूद अभिषेक ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए ये फिफ्टी जमाई. अभिषेक की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया में ये पहला ही अर्धशतक है.

(खबर अपडेट हो रही है)