Abhishek Sharma-Shubman Gill in New Haval H9 Car: एशिया कप जीतकर टीम इंडिया, UAE से वापस लौट चुकी है. फाइनल में उसने पाकिस्तान को पीटकर खिताब पर कब्जा जमाया था. एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के हीरो तो तिलक वर्मा बने. लेकिन, पूरे टूर्नामेंट के हीरो बनकर अभिषेक शर्मा उभरे, जिन्होंने 7 पारियों में 314 रन जड़े. इस कामयाबी के लिए बाएं हाथ के इस भारतीय ओपनर को इनाम भी बड़ा मिला. उन्हें तोहफे में नई चमचमाती Haval H9 कार दी गई. अब जब कार मिली तो उसमें सवार होना तो बनता था. तो अभिषेक शर्मा अपने सबसे प्रिय दोस्त यानी कि शुभमन गिल के साथ उसमें जाकर बैठ गए.
गिल के साथ नई कार में अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने सबसे पहले गिफ्ट में मिली अपनी नई Haval H9 कार का वीडियो बनाया, फिर उसमें बैठ गए. कार की ड्राइविंग सीट पर अभिषेक शर्मा बैठे. जबकि उनकी बगल वाली सीट पर उनके बचपन के दोस्त, ओपनिंग पार्टनर और टीममेट शुभमन गिल बैठे दिखे. कार में सवार अभिषेक और गिल का वीडियो भी सामने आया, जिसमें आप दोनों के चेहरे देख उनकी खुशी का अंदाजा लगा सकते हैं.
View this post on Instagram
तिलक वर्मा ने ऐसे घुमाई स्टीयरिंग
अब आप सोच रहे होंगे कि कार की ड्राइविंग सीट पर तो अभिषेक शर्मा हैं, तो फिर तिलक वर्मा ने उसकी स्टीयरिंग घुमाई कैसे और कब? तो ऐसा फील्ड पर प्रजेन्टेशन सेरेमनी के दौरान ही होता दिखा था. अभिषेक शर्मा को जब प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए Haval H9 कार गिफ्ट की जा रही थी, तभी शुभमन गिल उस खास पल का वीडियो बनाकर अपने कैमरे में समेटते दिखे. जबकि तिलक वर्मा ने अभिषेक शर्मा की ओर देखकर अपने हाथों से स्टीयरिंग घुमाने का इशारा किया. मतलब उन्होंने कार की स्टीयरिंग को उसमें बैठकर नहीं घुमाया. अभिषेक शर्मा को जब कार गिफ्ट की जा रही थी, तब शुभमन गिल, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ियों ने पीछे से उसकी कमेंट्री भी की.
This right here. Happiness
#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/LKRr4uLhQb
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 29, 2025
View this post on Instagram
अभिषेक शर्मा को मिली Haval H9 कार की खासियत
अब सवाल है कि जो Haval H9 कार, अभिषेक शर्मा को तोहफे में मिली है, उसमें स्पेशल क्या है? तो ये गाड़ी कमाल के फीचर्स से लैस है. इसकी ना सिर्फ लुक लग्जरी है बल्कि ये एक आरामदायक 7 सीटर कार है. इसमें 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, 14.6 इंच की टच स्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, ब्लाइंड स्पॉट के लिए सेंसर, 360 डिग्री वाला कैमरा जैसे तमाम फीचर्स हैं. Haval सऊदी अरब वेबसाइट के मुताबिक भारत में इस लक्जरी कार की कीमत करीब 33 लाख 60 हजार रुपये है, जिसे चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी GWM बनाती है.
View this post on Instagram