Suryakumar Yadav- Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में धमाका किया है. वो भारत की जीत के हीरो बनकर उभरे हैं. T20 फॉर्मेट में खेले एशिया कप में 314 रन बनाकर वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे. एशिया कप में अभिषेक शर्मा के इस बेखौफ खेल के पीछे एक बड़ी वजह के कप्तान सूर्यकुमार यादव का उन पर कायम भरोसा भी है. इस बात का पता उनके ब्रेकफास्ट विद चैंपियन नाम के शो में किए खुलासे से चलता है. अभिषेक शर्मा ने इस शो में खुद खुलासा करते हुए बताया कि T20 कप्तान ने किस तरह उन पर अपना भरोसा जताया है.
अभिषेक शर्मा पर कप्तान का भरोसा
अभिषेक शर्मा ने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने उन्हें कहा कि टीम मैनेजमेंट को उनकी काबिलियत का अंदाजा है. उनमें कितना टैलेंट है उसका एहसास है. टीम को बेहतर स्टार्ट दिलाने के लिए वो चाहें तो चांस ले सकते हैं. उस चक्कर में अगर वो 15 बार लगातार भी जीरो पर आउट हो जाते हैं, तो भी टीम मैनेजमेंट का विश्वास नहीं टूटेगा.
अभिषेक ने सूर्यकुमार को लेकर किया खुलासा
बाएं हाथ के विस्फोटक ओपनर ने बताया कि ये तब की बात है, जब उनका भारतीय टीम में सेलेक्शन हुआ था. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में 3-4 इनिंग में वो जल्दी आउट हो गए थे. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने उनसे आकर कहा कि वो उनके मेन प्लेयर हैं. और काफी मायने रखते हैं. अगर वो 15 बार भी जीरो पर आउट हो जाऊं तो भी अगले मैच में खेलेंगे. अभिषेक ने बताया कि सूर्यकुमार यादव वो बात उन्हें लिखकर भी देने वाले थे? अभिषेक ने आगे कहा कि जब उन्होंने ऐसा कहा कि उन्होंने उनसे पूछा भी कि पाजी, आप स्योर हैं ना?
अभिषेक शर्मा के मुताबिक एक खिलाड़ी के लिए कप्तान का ऐसा कहना बड़ी बात होती है. उन्होंने मुझे एक बात साफ तौर पर कही थी कि अगर मैं बेहतर प्रदर्शन करना चाहता हूं, नाम और पहचान कायम करना चाहता हूं तो मुझे कुछ अलग करना होगा.
अभिषेक शर्मा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में किए बेजोड़ प्रदर्शन के दम पर अभिषेक शर्मा ने अभी हाल ही में ICC रैंकिंग में रेटिंग पॉइंट के नए शिखर पर पहुंचकर भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. वो बल्लेबाजों की T20 इंटरनेशनल रैंकिंग में 931 रेटिंग पॉइंट तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.