Abhishek Sharma: सामने आई अभिषेक शर्मा की बहुत बड़ी कमी, होबार्ट टी20 में ऐसे हुए फेल

Abhishek Sharma Weakness: अभिषेक शर्मा ने होबार्ट टी20 में शुरुआत तो ताबड़तोड़ की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने इस खिलाड़ी को जल्द पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया. होबार्ट में अभिषेक 14 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक ने शुरुआत कमाल की, उन्होंने खाता ही छक्के से खोला. अभिषेक ने 2 छक्के और 2 चौके के दम पर 25 रन बनाए लेकिन फिर उनकी उस कमजोरी पर वार हुआ जिसे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज भुनाने की कोशिश कर रहे हैं.

अभिषेक शर्मा की कमजोरी पर हमला

अभिषेक शर्मा की ये कमजोरी है शरीर पर फेंकी गई शॉर्ट बॉल, जिसपर वो काफी कमजोर नजर आते हैं. नाथन एलिस ने इसी गेंद का इस्तेमाल उनके खिलाफ होबार्ट में किया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलना चाह रहा था लेकिन अजीबोगरीब हाइट पर आई गेंद और रूम नहीं मिलने की वजह से अभिषेक बड़ा शॉट नहीं खेल पाए, नतीजा गेंद हवा में चली गई और विकेटकीपर इंग्लिस ने आसान कैच लपक लिया. अभिषेक अपने शॉट से खुश नजर नहीं आए.

एलिस बने अभिषेक के दुश्मन नंबर 1!

अभिषेक शर्मा भले ही दूसरे विरोधी गेंदबाजों के सामने काफी खतरनाक साबित होते हैं लेकिन नाथन एलिस उनके लिए अबूझ पहली बन गए हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अभिषेक को इस टी20 सीरीज के तीनों मैचों में आउट किया है. नाथन एलिस ने पहले मैच में अभिषेक को फुल गेंद पर आउट किया था. दूसरे मैच में वो एलबीडब्ल्यू आउट हुए और अब एलिस ने उन्हें शॉर्ट गेंद पर फंसाया. एलिस की वेरिएशन अभिषेक को काफी ज्यादा फंसा रही है. एलिस के खिलाफ वो 14 गेंदों में 16 रन ही बना सके हैं. अभिषेक शर्मा के बाद नाथन एलिस ने शुभमन गिल को भी आउट किया. छठे ओवर में एलिस ने गजब की यॉर्कर गेंद पर शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू कर निपटा दिया.