Abhishek Sharma: पकड़ी गई अभिषेक शर्मा की कमजोरी, चौथे टी20 में हुआ बुरा हाल

अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं लेकिन इस पोजिशन पर बने रहने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा जो कि ऑस्ट्रेलिया में हो नहीं पा रहा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा तीन बार फेल हो गए हैं. अभिषेक शर्मा ने मेलबर्न टी20 में तो कमाल अर्धशतक लगाया लेकिन सीरीज के चौथे टी20 मैच में इस खिलाड़ी ने एक बार फिर अपना विकेट फेंक दिया. अभिषेक शर्मा 28 रन बनाकर आउट हुए और उनका स्ट्राइक रेट भी महज 133 का रहा, जो कि उनके लेवल के हिसाब से काफी कम है.

अभिषेक शर्मा की कमजोरी पकड़ी गई

अभिषेक शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी तेजी से रन बनाए हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनके लिए रन बनाना इतना आसान नहीं रह गया है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कहीं ना कहीं उनकी कमजोरी पकड़ ली है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि कैसे कैरारा ओवल में अभिषेक शर्मा को कंगारू गेंदबाजों ने फंसाया. अभिषेक शर्मा को लगातार शरीर पर बाउंसर्स फेंकी गई. उन्हें हाथ खोलने के लिए रूम नहीं दिया गया और नतीजा ये हुआ कि पावरप्ले के पांच ओवर तक इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक चौका लगाया.

अभिषेक शर्मा ने फेंका विकेट

अभिषेक शर्मा खुलकर रन नहीं बना रहे थे और इससे परेशान होकर उन्होंने अपना विकेट भी फेंक दिया. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 7वें ओवर में आउट हुआ. जंपा ने अभिषेक शर्मा को पहली गेंद पर फ्लाइट फेंकी जिसपर उन्होंने छक्का जड़ दिया लेकिन इस लेग स्पिनर ने इसके बाद अभिषेक को फंसा दिया. अभिषेक ने एक और बड़ा स्ट्रोक खेलने के फेर में लॉन्ग ऑन पर टिम डेविड को आसान कैच दे दिया.

तीसरी बार फेल

अभिषेक शर्मा ने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 140 रन जरूर बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 159 का हो गया है. साथ ही वो तीन मैच में फेल हो गए हैं. अभिषेक शर्मा होबार्ट में 25, कैनबरा में 19 रन बनाकर आउट हो गए थे. हर बार उन्होंने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट फेंका. खैर उनके खेलने का अंदाज ही ऐसा है लेकिन ये बात भी सच है कि ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम और वहां की पिच के हिसाब से उनको अपने खेल में थोड़ी तब्दीली लानी ही होगी. वरना उनका नंबर 1 पोजिशन पर बने रहना मुश्किल ही समझिए.