Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने गंवा दिया मौका, ऐसे तो टीम इंडिया में नहीं आएगा नंबर!

भारतीय क्रिकेट में पिछले कुछ वक्त से रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह को लेकर बहस छिड़ी हुई है. खास तौर पर 38 साल के हो चुके पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनर रोहित के भविष्य पर सवाल बना हुआ है. ऐसे में आने वाले वक्त को देखते हुए कई युवा बल्लेबाजों के पास मौका है कि वो ओपनिंग की जगह के लिए दावेदारी पेश करें. रोहित की जगह के पहले उत्तराधिकारी तो यशस्वी जायसवाल ही हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में अभिषेक शर्मा का नाम भी चल रहा है. मगर इस युवा ओपनर ने अपना दावा मजबूत करने का एक बड़ा मौका गंवाया है.

टी20 इंटरनेशनल में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में वो भारतीय टीम की बैटिंग का सबसे बड़ा हथियार होंगे. उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उनको वनडे फॉर्मेट के लिए भी तैयार करता हुआ नजर आ रहा है, ताकि रोहित शर्मा के संन्यास या ड्रॉप किए जाने की स्थिति में ओपनिंग पोजिशन के लिए कम से कम 3 बल्लेबाज तैयार रहें.

मगर इस प्रयास में अभिषेक शर्मा ने हाथ में आया पहला बड़ा मौका गंवा दिया. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच खेली गई 3 वनडे मैच की सीरीज के लिए अभिषेक को चुना गया था. अभिषेक के पास बड़े स्कोर बनाकर ये साबित करने का मौका था कि वो 50 ओवर के फॉर्मेट में भी बड़ी पारियां खेल सकते हैं. मगर इन तीनों ही मैच में वो ऐसा करने में नाकाम रहे.

अभिषेक ने अपने टी20 अंदाज के मुताबिक, तीनों बार तेज शुरुआत की लेकिन अच्छी लय में दिखने के बावजूद एक ही तरह से खेलने के कारण विकेट गंवाए और एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा पाए. कुल मिलाकर इस सीरीज में उनके स्कोर ऐसे थे- 31, 32, 11. कुल मिलाकर अभिषेक ने 3 पारियों में 24 की औसत से सिर्फ 74 रन ही बनाए.

अभिषेक ने एक बार फिर स्ट्राइक रेट की रेस में बाजी मारी, जो कि 134 का रहा लेकिन वनडे फॉर्मेट में लंबी पारियां खेलना ज्यादा जरूरी. तीसरे मैच में उनके पास ये दिखाने का मौका था कि वो तेज खेलने के साथ क्रीज पर काफी देर तक टिक सकते हैं क्योंकि टीम इंडिया 326 रन का बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही थी लेकिन वो सिर्फ 8 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, उनका ये प्रदर्शन बहुत ज्यादा हैरान करने वाला नहीं है. लिस्ट ए क्रिकेट (वनडे) की 65 पारियों में अभिषेक ने सिर्फ 34 की औसत से 2110 रन ही बनाए हैं. अब अगर ये हाल आगे भी जारी रहा तो वो वनडे फॉर्मेट की टीम इंडिया में आसानी से जगह नहीं बना पाएंगे.